Milk Price New Rate 2023: प्रतिदिन दूध लेने वालों को लगा बड़ा झटका, दूध अचानक हुआ महंगा, जानें नई कीमत

भारत में दूध की बहुत ज्यादा खपत है, क्योंकि हर घर में इसका इस्तेमाल होता है। इस वजह से कई बार इसकी कीमत में तेजी से उछाल आ जाती है। यही कारण है कि अब अधिकतर लोग Milk Price New Rate 2023 के बारे में जानना चाहते हैं, क्योंकि इसका सेवन हर व्यक्ति करता है। इसी वजह से दूध का प्राइस हर किसी को मालूम होना चाहिए।

Milk Price New Rate

भारत में कई कंपनियां दूध बेचने का काम करती है जिन्हें अक्सर इसकी कीमतों में वृद्धि करते देखा गया है। इस वजह से हर व्यक्ति इसकी नई कीमत के बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं, अगर आप भी उनमे से एक है तो यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि आगे हमने Milk Price New Rate 2023 की सभी जानकारी दी है जो आप के लिए महत्वपूर्ण है।

भारत में दूध अचानक हुआ महंगा

भारत में दूध की कीमत में अचानक से उछाल आई है, जिस वजह से इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। मदर डेयरी भारत में दूध की बहुत बड़ी कंपनी है जिन्होंने इसकी कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। जो लोग मदर डेयरी का फुल क्रीम, टोंड या डबल टोंड का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अब पहले से दो रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इस वजह से मदर डेयरी मिल्क के बहुत सारे उपभोक्ता थोड़ा निराश है, क्योंकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी।

दूध के दामों में वृद्धि होने से साफ नजर आ रहा है कि भारत में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से देश के गरीब व मिडिल क्लास परिवार के लोगों को थोड़ा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर आप प्रति दिन दूध का सेवन करते हैं तो आपको Milk Price New Rate 2023 के बारे में अवश्य जानना चाहिए। इसके बारे में आगे हमने विस्तार से बताया है।

भारत में दूध के कीमत की नई सूची

जो लोग मदर डेयरी मिल्क कंपनी का दूध इस्तेमाल करते हैं उन्हें मैं बता देना चाहता हूं कि पहले फुल क्रीम 64 रुपये प्रति लीटर मिलता था। लेकिन अब इसमें दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिस वजह से अब इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों को प्रति लीटर 66 रुपया भुगतान करना होगा।

दूध का नामपिछला प्राइस वर्तमान कीमत
फुल क्रीम64 रुपये प्रति लीटर66 रुपये प्रति लीटर
टोंड दूध51 रुपये प्रति लीटर53 रुपये प्रति लीटर
डबल टोंड45 रुपये प्रति लीटर47 रुपये प्रति लीटर

वहीं जो लोग मदर डेयरी के टोंड दूध का इस्तेमाल करते हैं उन्हें इस के लिए पहले प्रति लीटर का 51 रुपया भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब इसमें दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, इस वजह टोंड दूध के लिए प्रति लीटर 53 रुपया देना होगा। इसके अलावा डबल टोंड मिल्क का पिछला प्राइस प्रति लीटर 45 रुपया था, लेकिन अब इसमें भी बढ़ोतरी करते हुए 47 रुपया कर दिया गया है।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!