दुनिया की जाने-माने कंपनी Maruti Suzuki भारतीय बाजार में एक नई गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है, जो जापानी सुजुकी स्पेसिया का भारतीय वर्जन होने वाला है। खास बात यह है कि इस नई गाड़ी में बड़ी जगह के साथ अच्छी सुविधा और कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं जिसका कंपनी ने वादा किया है। रिपोर्ट से मुताबिक यह जापान की स्पेसिया पर बेस्ड होने वाली है।
बताते चले की स्पेसिया जापान में एक मशहूर बड़ी कार है। बता दे की मारुति सुजुकी जापान में “केई” नाम से एक कार बनाती है जो छोटे आकार की बड़ी गाड़ियों जैसी होती है। जिन्हें खास नियमों के हिसाब से भी बनाया जाता है और इस यही वजह है कि इन गाड़ियों पर टैक्स कम लगते हैं आप सुजुकी भारत में भी ऐसी गाड़ी लांच करने वाली है जो “केई” कर की तरह ही होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स में भारत के लिए Maruti Spacia का आकार बड़ा होने वाला है। हालांकि यह 4 मीटर के अंदर रहेगी ताकि टैक्स कम देना पड़े।इसके डिजाइन की बात करें तो मारुति वर्जन आकर जैसी दिखने वाली गाड़ियां मॉडर्न स्टाइल पर आधारित होगी।
स्पेशिया की खासियत यह है कि इसमें साथ यात्री एक साथ बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं जो भारत में 7 सीटर जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए मार्केट में लांच होगी। माना जा रहा है की दूसरी और तीसरी लाइन में काफी अच्छा स्पेस होगा।
Maruti Spacia में होगी आधुनिक फीचर्स
इस कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें टच स्क्रीन, सभी लाइन के लिए सामान रखने के लिए अच्छे स्पेस और सेफ्टी डबल एयरबैग, एबीएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर, जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं। इंजन की बात करें तो इसमें एक 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन हो सकता है। इसके अलावा इसे सीएनजी इंजन विकल्प के साथ भी लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि Maruti Spacia साल 2026 में भारतीय बाजार में आ सकती है इसके अलावा ये गाड़ी बड़े परिवार के अलावा छोटे गाड़ियों के लिए भी काफी उपयोगी है। मारुति की कीमत अक्सर अच्छी होती है ऐसे में स्पेशल अभी अच्छे दामों में ज्यादा फैसेलिटीज के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होने वाली है। इसका आकार छोटा होने वाला है जिसकी वजह से चलने के लिए फायदा होगा।