Indian Railways New Rule: भारतीय रेलवे की सुविधा का लाभ लगभग हर भारतीय लेता है। रेलवे ने गरीब से लेकर अमीर लोगों तक की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नियम बनाएं हैं। ट्रेन की यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे कुछ बड़ा प्लान बना रहा है। खबर है कि अब ट्रेन से स्लीपर डिब्बे हटा दिए जाएंगे और उनकी जगह इकोनॉमिक कोच लगाए जाएंगे। ये कैसे और कब होगा इसको लेकर लोगों के मन में सवाल पैदा हो रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें बताया है कि अब ट्रेन में स्लीपर की जगह इकोनॉमी कोच होंगेष इससे अब ट्रेन का किराया भी बढ़ेगा और यात्रियों को कई दूसरी सुविधाएं भी दी जाएंगी। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या ट्रेन से हटेंगे स्लीपर डिब्बे? (Indian Railways New Rule)
भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच ग्वालियर की चार ट्रेन में स्लीपर कोच की जगह इकोनॉमी कोच लगाए जाने की खबर आई है। इकोनॉमी कोच लगाए जाने वाले ट्रेन में सुशासन एक्सप्रेस और दौर एक्सप्रेस पहले ही इकोनॉमी कोच लगाकर चल रही है। इसी के साथ दो दिन पहले ग्वालियर-अहमदाबाद में भी दो इकोनॉमी कोच लगाए गए।
धीरे-धीरे ट्रेनों से स्लीपर कोच की जगह इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे। अगर आपके टिकट में M लिखा हो तो इसका मतलब है कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी में बैठना है। अब अगर आपके मन में सवाल है कि थर्ड एसी के अलावा ये कौन सा कोच है? तो बता दें कि ये कोच कुछ ही ट्रेनों में जोड़े जा रहे हैं जिसमें थर्ड एसी जैसी ही सुविधाएं होंगी लेकिन ये थर्ड एसी से थोड़ा अलग होगा।
ये सफर आरामदायक होगा लेकिन इसका किराया थर्ड एसी से थोड़ा कम होगा। अगर इकोनॉमी कोच की बात करें तो इसमें ज्यादा सीटें लगाई जा सकती हैं जिससे लोगों को सीटें कंफर्म मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 83 बर्थ हो सकती है जबकि सामान्य कोच में 72 सीटें होती हैं। ऐसे में 72 सीटों की जगह 83 सीटें होंगी तो लोगों को कंफर्म सीटें मिल जाया करेंगी।
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार कंगाल भी बन सकता है करोड़पति, लेकिन उनमे होनी चाहिए ये 3 गुण