Train Ticket for Passenger Now: भारतीय रेलवे ने हर किसी की सुविधा के हिसाब से रेल के टिकट की कीमत रखी है। अगर आप भी रेल का सफर रोज करते हैं तो आपको पता होगा कि पहले मिनिमम किराया 10 रुपये था लेकिन अचानक उस किराए में 30 रुपये हो गए थे। पैसेंजर को इसपर काफी धक्का लगा था अब सरकार ने उस फैसले को वापस लेने की तैयारी कर ली है। भारतीय रेलवे पैसेंजर का किराया कम करना चाहती है जिसपर अब बातें साफ हो चुकी हैं।
अगर आप रेलवे का सफर पैसेंजर से हर दिन करते हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी है। अचानक बढ़ा हुआ 30 रुपये अब बढ़ेगा नहीं बल्कि घटने वाला है। खबर है कि कई रूटों पर इसे कम भी कर दिया गया है और जल्द ही और जगहों पर भी कम होगा। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
ट्रेन का टिकट हुआ बेहद कम (Train Ticket for Passenger Now)
रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने खास पहल की है। कोरोना काल में पैसेंजर किराया बढ़ गया था लेकिन अब वो फिर से कम कर दिया गया। अब पैसेंजर ट्रेनों से जो किराया पहले लगता था अब उतना ही लगेगा। पहले तो पैसेंजर ट्रेनों में एक्ट्रेस ट्रेनों के बराबर का किराया वसूला जा रहा था जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी क्योंकि 10 की जगह उन्हें 30 रुपये देने पड़ रहे थे।
रेवले बोर्ड ने दैनिक यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए न्यूनतम रेल किराया 10 कर दिया है और तीन सालों तक जो लोग 30 रुपये दे रहे थे वो अब नहीं देना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों को फिर से चलाना शुरू किया तो उन्हें मेल और एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा। इन वाहनों का न्यूनतम किराया 30 रुपये था लेकिन अब आपको इसके लिए 10 रुपये ही देने होंगे।
रेलवे बोर्ड ने ये फैसला दिल्ली-एनसीआर समेत देश के लाखों दैनिक यात्रियों के लाभ के लिए लिया है। ट्रेन देश में परिवहन का सबसे सस्ता साधन होता है जिसमें हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं। रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को न्यूनतम किराया 10 रुपये ही लिया जाए जिसे स्थानीय टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर या यूटीएस ऐप से लिया जा सकता है।