तहलका मचाने के लिए तैयार है Toyota की इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार, इस दिन हो सकता है लॉन्च

जानी-मानी कंपनी Toyota अब मार्केट में नई पहचान बनाने के लिए तैयार है। कंपनी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 1 से 3 फरवरी के बीच भारत में होने वाले मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉंन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में भागीदारी की घोषणा कर चुकी है।

Toyota

होने वाले एक्स्पो के ज़रिए टोयटा ग्ररो विद इंडिया थीम के माध्यम से और अपनी एडवांस ग्रीन टेक्नोलॉजी पर ध्यान देगी। मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में मज़बूत हाइब्रिड वाहन भी दिखाई देने की उम्मीद है।

हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा

कंपनी के मुताबिक पवेलियन में इलेक्ट्रिक और मज़बूत हाईब्रीड वाहन होने वाले हैं। एक्स्पो के ज़रिए टोयटा भारत में इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन पार्ट्स को बनाने के लिए ज़ोर देगी। इसके अलावा कंपनी ने एक्सपो में सीएनजी वाहन और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक्स फेलेक्सी फ्यूल वाहन को शोकेस करने वाली है।

कंपनी ये भी करेगी शोकेस

भारत में होने वाले एक्सपो में टोयटा भारतीय समाजिक सशस्त्र बलों समेत सोसायटी में ज़रूरत पड़ने वाली सामग्री पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी इससे जुड़ा हुआ आपातकालीन रिस्पॉन्स वाहन को भी शोकेस करने जा रही है. ये सारी चीज़ें इस इवेंट में खास होने वाली है।

टोयटा कंपनी का बड़ा दावा

टोयटा कंपनी के कंट्री हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने होने वाले एक्सपो के बारे में कहा कि ग्लोबल ऑटोमोटिव परिदृश्य में उतरना इस कार्यक्रम को बेहद खास बनाता है। इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार को इस कार्यक्रम का मंच तैयार करने के लिए शुक्रिया अदा किया. टोयोटा भारत के ग्रामिण क्षेत्रों में स्किल सिखाने के मामले में काफी आगे रही है।

टोयटा मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है, जिससे 1,40000 लोगों को फायदा हुआ है। बता दें कि टोयटा की सबसे ज्यादा पॉपूलर कारों में इनोवा और फॉर्च्यूनर हैं, इन कारों को भारत में लगभग 90 प्रतिशत तैयार किया जाता है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें