Post Office की इस स्कीम में मात्र 9000 रुपये करें निवेश, फिर इतने साल बाद मिलेगा 9 लाख, यहां देखने कैलकुलेशन

Post Office New Scheme: पोस्ट ऑफिस एक सरकारी संस्था है जहां लोगों की भले के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम आती रहती है। इन स्कीम से लोगों का भला होता है और कम इनवेस्टमेंटसे उन्हें अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है। इस तरह मिडिल क्लास फैमिली अपने लखपति बनने का सपना पूरा कर लेते हैं। ऐसी ही एक स्कीम पोस्ट ऑफिस में आई है जिसमें 9 हजार के डिपोजिट में 9 लाख रुपये रिटर्न में मिल सकता है।

Post Office New Scheme

वित्त मंत्रालय ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत स्कीम की घोषणा की है। इसकी ब्याज दरों में बदलाव भी हुए हैं। इस बदलाव के अंतर्गत 5 साल की आवर्ती जमा को आकर्षित बनाया है। चलिए आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम क्या है? (Post Office New Scheme)

सरकार ने अपनी ब्याज दरों में 30 आधार अंकों की वृद्धि होती है। अब पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा करने पर 6.2 फीसदी की जगह 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 1 साल और 2 साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाई गई है। ये एक ऐसी तिमाही योजना है जिसके जरिए अवधि के निवेशकों के लिए है।

सालाना 6.5 फीसदी का ब्याज मिल जाता है लेकिन गणना तिमाही कंपाउंडिंग के बेस्ड पर होती है। जो राशि आप जमा करेंगे उसकी न्यूनतम राशि 100 रुपये है और उसके बाद आप कितना भी धनराशि जमा कर सकते हैं। डाकघर की आवर्थी जमा सिर्फ 5 साल के लिए ही होती है। मैच्योरिटी पूरा होने पर आप फिर से उसे 5 साल के लिए बढ़वा सकते हैं।

एक्सटेंशन के दौरान आपको पुरानी ब्याद दरों में फायदा हो जाएगा। पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपये भी जमा कर सकते हैं तो उसे पांच साल के बाद 7 लाख 10 हजार रुपये मिलेंगे। उनकी कुल जमा पूंजी 6 लाख और ब्याज का हिस्सा 1 लाख 10 हजार के आस-पास होता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें