मारुति ने देशवासियों को दिया तोहफा….! इस कार पर मिल रही 70,000 रुपये की बड़ी छूट, जल्द उठाए ऑफर का लाभ

Maruti Fronx Price: अगर आप मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। जी हां, फरवरी 2024 में मारुति इस कार पर 70,000 का डिस्काउंट दे रही है। भारत में फ्रोंक्स की कीमतें 7.51 लाख रुपये से शुरू होती हैं। यह कार NA और टर्बो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। एरिना और नेक्सा रेंज में चुनिंदा मारुति सुजुकी डीलरशिप इस महीने कई मॉडलों पर भारी छूट दे रही हैं। इन बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

maruti fronx

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) अपने टर्बो-पेट्रोल अवतार में 60,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ पेश की गई है। इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। हालांकि, फरवरी 2024 तक NA पेट्रोल वैरिएंट के साथ कोई बेनिफिट उपलब्ध नहीं है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं..

मारुति फ्रोंक्स का इंजन पावरट्रेन (Maruti Fronx Price)

मारुति फ्रोंक्स एक बलेनो-बेस्ड कूप एसयूवी है, जिसे दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इसमें पहला इंजन 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि इसमें मिलने वाला टर्बो इंजन 99bhp की पावर और 148Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल, AMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है।

हाल में ही ओला इलेक्ट्रिक सरकार की प्रोडक्शन–लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम का हिस्सा बनी है। कंपनी के S1 Air और S1 Pro को अब तक PLI सर्टिफिकेशन मिल चुका है। कंपनी सोर्स के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक PLI स्कीम के तहत दो सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने वाली एकमात्र टू–व्हीलर निर्माता है। ओला को PLI स्कीम के तहत प्रत्येक स्कूटर पर 15,000 से 20,000 रुपये तक का लाभ मिलता है। बता दें कि इस ऐलान के बाद ही कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल तीनों स्कूटर की कीमतों को घटाने का ऐलान किया।

क्या है कंपनी की प्लानिंग

ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा था कि, ‘ओला इलेक्ट्रिक बिक्री में तेजी लाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में अफॉर्डेबल मॉडल शामिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कंपनी ने हाल ही में ओला S1X स्कूटर के साथ अपनी EV रेंज भी लॉन्च की है जिसकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है। अभी कंपनी की तमिलनाडु के कृष्णागिरी में प्रत्येक साल 1 मिलियन इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण की कैपेसिटी है। अब कंपनी अपनी इस कैपेसिटी को दोगुना करने की प्लानिंग कर रही है।’

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें