ट्रक के पीछे जमीन से छूने वाली चेन क्यों लगाई जाती है? जानिए इसे लगाने से क्या काम होता है?

जब आप सड़क पर जाते होंगे तो आपको अपनी आंखों के सामने कई तरह के अलग-अलग प्रकार के गाड़ियां देखने को मिलती होगी। जैसे कि कार जिसमें लोग सफर करते हैं। ट्रक जिससे माल को ढोया जाता है। रिक्शा, मोटरसाइकिल इत्यादि जैसे कई वाहन आप देखते होंगे। इन्हीं वाहनों में से ट्रकों की बात करें तो ट्रक अलग-अलग प्रकार के होते हैं और इन्हें अलग अलग तरीके से डिजाइन भी किया जाता है। ट्रकों का यह प्रकार और डिजाइन उनके सामान ढोने की आवश्यकता के अनुसार डिजाइन किया जाता है। जैसे कि भारी सामान ढोने के लिए बड़ा ट्रक डिजाइन किया जाता है।

Metallic Chain In Trucks

इसलिए जब आप रूट पर निकलते होंगे तो आपको ट्रकों के अलग-अलग प्रकार देखने को मिलते होंगे। आपके भी मन में इन अलग-अलग ट्रकों को देखकर बहुत सारी जिज्ञासा उत्पन्न होती होंगी। ऐसा ही एक जिज्ञासा आपके मन में ट्रकों को देखकर यह उत्पन्न होता होगा कि ट्रक के नीचे की तरफ एक लोहे की जंजीर क्यों लड़की होती है? आइए जानते हैं इसके बारे में और दूर करते हैं आपकी जिज्ञासा।

इस वजह से लगा होता है ट्रक के पीछे लोहे का जंजीर

आपको बता दें कि ट्रकों के पीछे लटकाए गई लोहे की इस जंजीर की बेहद ही खास वजह है। लोहे की जंजीर आपको ख़ासकर उन ट्रकों में देखने को जरूर मिलती होंगी जिनके पीछे गोल टैंक होता है। ऐसे ट्रक जिनके पीछे गोल टैंक होता है। उनमें ज्वलनशील पदार्थ जैसे कि पेट्रोल, केरोसिन या गैस ले जाई जाती है।

आपको बता दें दोस्तों की ट्रकों के पीछे लोहे की यह जंजीर इसलिए लटकाई जाती है क्योंकि जब ट्रक रोड पर चलता है तब ट्रक और रोड के बीच एक फ्रिक्शन होती है जिसकी वजह से स्थैतिक चार्ज उत्पन्न होता है। इस स्थैतिक चार्ज की वजह से ट्रक में आग लगने का खतरा होता है।

यह काम करता है लोहे का जंजीर

आग लगने का यह खतरा उन ट्रकों में ज्यादा होता है जिनमें गोल टैंक लगे होते है और ज्वलनशील पदार्थ ले जाए जाते हैं। इसी खतरे से बचने के लिए ट्रकों के पीछे एक लोहे का जंजीर लगा दिया जाता है। ताकि यह जंजीर रोड से टच होती रहे और जितना भी चार्ज उत्पन्न हो वह धरती के नीचे चला जाए। लोहे की यह जंजीर ट्रक और रोड के फ्रिक्शन से उत्पन्न हुई सारी चार्ज को अर्थ में भेज देता है। जिससे ट्रक को आग लगने का खतरा नहीं होता है।

लोहे के अलावा इस धातु का भी कर सकते हैं उपयोग

इसीलिए ट्रकों के पीछे लोहे की जंजीर लगाते हैं ताकि ट्रक सुरक्षित रहे। आपको बता दें दोस्तों की जरूरी नहीं ट्रक के पीछे लटका हुआ यह जंजीर लोहे का ही हो। आप अपने ट्रकों के पीछे उन धातु को भी लटका सकते हैं जो अच्छी विद्युत चालक हो। भारत में ज्यादातर आपको लोहे की चैन इसलिए दिखती है क्योंकि यह बहुत कॉमन है और बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है।