Vastu Tips: हर किसी के लिए समय काफी अहम है। हर कार्य का एक समय होता है और इस समय की जानकारी हमें देती है घड़ी। दिन में अनेकों बार हमारी नजर घड़ी पर पड़ती है, चाहे वह घर की दीवार पर लगी घड़ी हो या हाथ में लगी घड़ी। घड़ी का काम सिर्फ हमें सही समय की जानकारी देना ही नहीं, बल्कि ये हमारा भाग्य भी निर्धारित करने में सक्षम है।
जी हां, वास्तु शास्त्र के अनुसार वॉल क्लॉक और रिस्ट वॉच को लेकर कुछ अहम नियम हैं, जिनका अगर पालन किया जाये, तो आपकी किस्मत मिनटों में बदल सकती है। तो चलिए अब हम घड़ियों के बारे में ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जिसे हर किसी को ध्यान रखना चाहिए।
हाथ में पहनने वाली घड़ी को लेकर ध्यान में रखें ये बातें
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप हाथ में घड़ी पहनते हैं, तो ध्यान रखें कि आपकी घड़ी बिल्कुल फिटिंग हो ना कि लूज या टाइट। कहा जाता है कि ढीली घड़ी पहनने से जीवन में सफलता नहीं, बल्कि विफलता मिलती है साथ ही ऐसी घड़ी आपका ध्यान भी भटका सकती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार सिल्वर और गोल्डेन कलर की घड़ियां पहनना काफी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि कोई भी अच्छा काम करने जा रहे हों, तो ऐसी घड़ियां पहनने से सफलता जरूर मिलती है।
कई लोगों की आदत होती है कि रात के वक्त वे लोग हाथ की घड़ी को खोल कर तकिये के नीचे रख देते हैं, जो वास्तु शास्त्र के मुताबिक बिल्कुल गलत है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये आपके दिमाग की शांति को भंग कर सकती है, जिस वजह से नकारात्मक विचार आपको घेर लेंगे।
वॉल क्लॉक को लेकर बरतें ये सावधानियां
घर की पूर्व दिशा की दीवार पर घड़ी लगाना काफी शुभ माना जाता है। इससे घर में खुशहाली और सौभाग्य बढ़ते हैं। पेंडुलम वाली घड़ियां घर में लगाना काफी अच्छा होता है। घड़ी की सुइयों को भी घर की खुशहाली का राज माना गया है। कभी भी घड़ी को दक्षिण की तरफ मुंह कर रही दीवार पर नहीं लगाना चाहिये, क्योंकि इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
इसके अलावा कभी भी घड़ी को घर के प्रवेश द्वार के ऊपर ना लगायें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। कहते हैं जो भी व्यक्ति दरवाजे से गुजरता है, उसमें नकारात्मक ऊर्जा प्रवश कर जाती है। घर में कोई भी घड़ी बंद हो जाये, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिये। इसे घर से बाहर निकाल दें।