Vastu Shastra: वास्तु दोष की वजह से घर के लोगों को होने लगती है ये बीमारियां, फिर छिन जाता है सुख-चैन

Vastu Shastra: वास्तु दोष की वजह से मनुष्य का जीवन कभी भी बर्बाद हो सकता है। इसका प्रभाव सिर्फ घर में नहीं बल्कि मनुष्य के शरीर पर भी पड़ता है। उसी वजह से कई बार लोग बहुत बीमार पड़ जाते हैं, लेकिन उनके मन में कभी ख्याल ही नहीं आता कि ऐसा वास्तु दोष की वजह से भी हो रहा है।

Vastu Shastra

मनुष्य को सुखी और संपन्न जीवन जीने के लिए वास्तु शास्त्र को फॉलो करना चाहिए, ऐसा करने से उनके घर तथा शरीर पर नकारात्मक ऊर्जा अपना प्रभाव नहीं डाल पाएगी। घर में कई बार लोगों को अचानक अलग-अलग तरह की बीमारी होना शुरु हो जाता है, लेकिन उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे बीमारियों के बारे में बताया गया है जो वास्तु दोष की वजह से होता है।

जब अनिद्रा की समस्या शुरू हो जाए

अगर उत्तर दिशा की तरफ हल्का तथा दक्षिण की तरफ भारी निर्माण हो रहा है तो यह आपकी नींद के लिए नुकसानदायक है। यह समस्या तब भी आती है जब उत्तर में भारी निर्माण तथा दक्षिण व पश्चिम निर्माण रहित हो। इसकी वजह से अनिद्रा की दिक्कतें आती है, उसके बाद मनुष्य को कई तरह की बीमारी शुरू हो जाती है। ऐसे में इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए।

सिरदर्द, चक्कर और बेचैनी आना

जिस घर का मुखिया वायव्य कोण, अग्निकोण या दक्षिण दिशा में पैर और उत्तर में सिर करके सोता है तो उसे सिरदर्द, चक्कर और बेचैनी जैसी बीमारी शुरू हो सकती है। क्योंकि इस तरह सोने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है तथा धन की हानि होती है।

लकवा, स्नायु और लकवा की समस्या होना

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में थोड़ी सी चारदीवारी या खाली जगह होती है, उस घर के सदस्यों को लकवा, स्नायु और लकवा जैसी बीमारी हो सकती है। ऐसे में दक्षिण-पश्चिम दिशा में चारदीवारी या खाली जगह ना रखें। इसका बुरा असर घर के लोगों के शरीर पर पड़ता है।

हड्डी और त्वचा से संबंधित रोग

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि रसोई घर में भोजन बनाते समय दक्षिण दिशा की तरफ गृहणी का मुख नहीं होना चाहिए। क्योंकि इससे घर के लोगों को हड्डी तथा त्वचा से जुड़ी रोग उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में गृहणी को पूरब दिशा की तरफ मुंह करके भोजन बनाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार खाना बनाने के लिए यह सबसे उत्तम दिशा है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें