इस जूते की कीमत में खरीद सकते हैं आलीशान बंगला, जानिए दुनिया के सबसे महंगे जूते की कीमत, जिसकी डिलीवरी हैलीकॉप्‍टर से हुई

आज हम बात करने वाले हैं दुनिया के सबसे महंगे जूतों के बारे में। इन जूतों की कीमत सुन कर आप कहेंगे कि इस कीमत में तो हम नये लेटेस्ट मॉडल की गाड़ी खरीद सकते हैं या फिर कोई आलीशान बंगला ही ले सकते हैं। जो लोग भी वो जूता खरीदेगा उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं होगी, वही लोग इसे खरीद सकते हैं।

Most Expensive Shoes In World

अब बहुत सारे लोगों के मन में उस जूते को लेकर तरह-तरह के सवाल आ रहे होंगे? सबसे पहले उस जूते को लेकर लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आख़िरकार उसकी खासियत क्या है? तो चलिए अब हम आपको उन जूतों के बारे में सब कुछ बताने का प्रयास करते हैं।

मून स्टार शूज

इन जूतों के डिज़ाइनर हैं एंटोनियो विएट्री। इनके द्वारा डिज़ाइन किये गए ये मून स्टार शूज, 30 कैरट हीरे, सोने और उल्कापिंड के कुछ हिस्सों से बने हैं। इन जूतों की कीमत हैं 19.9 मिलियन डॉलर।

पैशन डायमंड शूज

इन जूतों को जेडा दुबई और पैशन जेवेलर्स ने डिज़ाइन किया हैं। इन जूतों पर 15 कैरट के हीरे लगे हैं। इन जूतों को दुबई के बुर्ज खलीफा में सबसे पहले शो किया गया था। इनकी कीमत हैं 17 मिलियन डॉलर।

डेबी विंगम हाई हील्स

इन जूतों को प्रसिद्ध ब्रिटिश डिज़ाइनर डेबी विंगम ने डिज़ाइन किया था। इन जूतों को दुबई रैफल्स होटल टी टाइम इवेंट के दौरान लांच किया गया था। इन जूतों में 1 हज़ार से ज्यादा हीरो को एक साथ सिला गया है। इनकी कीमत 15.1 मिलियन डॉलर हैं।

स्टुअर्ट विट्ज़मेंन रीटा हेवर्थ हील्स

इन जूतों को डिज़ाइन किया है स्टुअर्ट विट्ज़मेंन ने। इनकी खासियत यह है कि ये एक प्रसिद्ध अमेरिकन अभिनेत्री और डांसर रीटा हेवर्थ के कानों के इयरिंग्स से बने हैं। इनकी कीमत 3 मिलियन डॉलर हैं।

जैसन अर्शेबेन कस्टम

ये डायमंड शूज निक एनॉन ने पहने थे जब उन्होंने अमेरिकन आइडल के फाइनल सीजन को होस्ट किया था। इन शूज पर 14,000 कट वाइट डायमंड जड़े हुए हैं। और इसी वजह से इस शूज की कीमत हो गई हैं 2 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 13 करोड़ रुपये।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें