कपिल शर्मा के शो से निकल कर सड़क किनारे दूध बेचने पर मजबूर हुए सुनील ग्रोवर, फैंस ने कहा – नागिन को पिला दो

एक भारतीय अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का कॉमेडी शो छोड़ दिया है, जिसके बाद वे अब सड़कों पर दूध बेचते नजर आये हैं। हिंदी और पंजाबी फिल्मों और टेलीविजन में काम करने वाले सुनिल ग्रोवर टेलीविजन शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी के रूप में काफी फेमस हुए। इसके अलावा उन्होंने इस शो में डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी की भूमिका भी निभायी, जिस वजह से फैंस ने उन्हें काफी सराहा।

Sunil Grover

हालांकि, भले ही सुनील ग्रोवर अब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा ना हों, लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आयी है। वे सोशल मीडिया पर फैंस का काफी प्यार हासिल करते हैं। सुनील ग्रोवर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसने लोगों को असमंजस में डाल दिया है।

दूध बेचते आये नजर

सुनील ग्रोवर ये फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है, जिसमें वे बाइक पर बैठे दूध बेचते नजर आ रहे हैं। उनकी बाइक के दोनों साइड दूध के कंटेनर बंधे हुए हैं, जैसे कि किसी दूध वाले के पास होते हैं। इस फोटो में वे ठंड के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्वेटर, जैकेट और सिर पर टोपी पहनी हुई है।

सुनील ग्रोवर के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने हैरानी जतायी ह, जबकि कई यूजर्स ने जम कर उनके मजे लिये हैं। ये फोटो उन्होंने बीते कल ही शेयर की है और अब तक इसे लगभग 4 लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि 300 के करीब लोगों ने इस पर कमेंट्स किये हैं।

यूजर्स ने लिये मजे

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है “डॉक्टर गुलाटी दूध वाले”। दूसरे यूजर ने लिखा है “नागिन को पिलाओ सर पुण्य मिलेगा”। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है “भइया पानी कम कम मिलाया करो”। सुनिल ग्रोवर को इंस्टाग्राम पर साढ़े पांच लाख लोग फॉलो करते हैं और उनके लगभग हर पोस्ट्स वायरल होते हैं।

बात करें सुनिल ग्रोवर के एक्टिंग करियर की, तो वे आखरी बार फिल्म गुडबाय में नजर आये थे। वे फेमस वेब सीरीज तांडव में भी दिखाई दे चुके हैं। उन्हें बॉलीवुड फिल्मों गब्बर इज बैक, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह और भारत में भी देखा गया था। बात करें अपकमिंग प्रोजेक्टस की तो जल्द ही वे फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं।