इस इलेक्ट्रिक कार ने टाटा पंच को दी पटखनी….! सिंगल चार्ज पर दे रही 500 KM की रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स

वैसे तो इन दिनों भारतीय बज़ारों में कई प्रकार की इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं, लेकिन बज़ार में एक इलेक्ट्रिक प्रीमियम कार दस्तक देने के लिए तैयार है। अमेरिका की जानी मानी कंपनी JEEP अब अपनी लेकप्रिय SUV कंपास को अब इलेक्ट्रॉनिक रूप देने जा रही है।

New Jeep Compass Electric Car

कंपनी ने आने वाली ई वाहन के लिए अपनी तैयारियों को ज़ोरों शोरों के साथ शुरू भी कर दिया है। कंपास इलेक्ट्रिक कार अगले साल 2025 में भारतीय बज़ार में दस्तक देने वाली है। जबकि इसकी लॉन्चिंग 2026 में पूरी तरीके से हो पाएगी. खास बात ये है कि इस कार में आप सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं।

मिल सकता है 98KWH का बैटरी पैक

कंपनी ने अभी अपनी स्पेसिफिकेश को लॉन्च नहीं किया है। हाालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 98 KWH की बैटरी पैक देने वाली है, इसमें डबल मोटर दी जाएगी. इसके अलावा सिंगल चार्ज पर आप 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि फास्ट चार्जर की मदद से आप केवल 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर सकते हैं और लगभग एक घंटे में आप इसे फुल चार्ज कर सकते हैं। कंपनी इसकी डिज़ाईन को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जल्द ही कंपनी की तरफ से इस SUV ईकार को लेकर पर्दा उठाने की उम्मीद है।

शानदार फीचर्स

कंपास इलेक्ट्रिक की इस कार में रऊप फ्रंट, ग्रिल, फॉग, लैंप सराउंड, स्किड प्लेट, और बूट लिड पर ब्लैक फिनिश मिलेगी. साथ ही दमदार हेडलाइट्स मिलेगी, जिसमें DRLS के साथ LED हेडलाइट्स मिलने जा रही है। गाड़ी की बैक साइड पर रैप अराउंड LED टेललाइट्स शार्क फिन एंटिना और विंडो वाइपर मिलने जा रहे हैं।

इसके अलावा डीप कंपास में वेंटिलेटर,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.12 इंच डिजिटल ड्राइवर, डिसप्ले, 10.1 इंच का टचस्क्रीन कंसोल के अलावा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, औटो AC, इलेक्रट्रिक पार्किंग ब्रेक औऱ 360 डिग्री कैमरे से लैस होगी। साथ ही आपको 6 एयरबैग भी दिया जाएगा. प्राइस इस गाड़ी की रिपोर्टेस के अनुसार 25 लाख रुपये हो सकता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें