अब एयरटेल-VI की होगी छुट्टी, Jio कम पैसों में ला रहा Calling और Internet सर्विस की सुविधा, जानिए कीमत

Jio: देश में मोबाईल इंटरनेट क्रांति लाने में जियो का बड़ा योगदान रहा है। जियो ने फ्री इंटरनेट सेवा देते हुए पूरे देश में लोगों को इंटरनेट का आदि बना दिया था साथ ही दूसरी कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी। एक साल तक फ्री सेवा देने के बाद जब कंपनी ने सर्विस पर चार्ज लेना शुरु किया तो वो बाजार की दूसरी कंपनियों से काफी सस्ता था।

Jio

यही वजह है कि जियो के पास सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। कंपनी लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है और ग्राहकों को सस्ती कीमत पर बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। कंपनी अब नई सर्विस के साथ दस्तक दे रही है।

क्या है जियो का नया प्लान?

जियो ने एक नई टेक्नोलॉजी पेश की है। ये तकनीक मौजूदा मोबाइल टॉवर नेटवर्क से अलग है। इस तकनीक के बाद मोबाईल टावर की जरुरत खत्म हो जाएगी। साथ ही इंटरनेट से कॉलिंग की सुविधा सिर्फ शहरों तक सीमित न रहकर देश के सुदूर ग्रामीण इलाकों, पहाड़ों तक पहुँच जाएगी। इंटरनेट की सुविधा समुद्र के भीतर में उपलब्ध रहेगी। समुद्र के भीतर में कालिंग की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

जियो स्पेस फाइबर मचाएगा धमाल

जियो की नई मोबाइल सर्विस को जियो स्पेस फाइबर (Jio Space Fiber) के नाम पेश किया गया है। इस सर्विस का डेमों देश के कुछ चुनिंदा जगहों पर कंपनी ने करके दिखाया था। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक सैटेलाइट सर्विस है। इस तकनीक में एक रिसीवर की मदद से सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट सर्विस को कनेक्ट किया जाता है। इस तकनीक की विशेषता ये है कि रिसीवर को किसी मूविंग कार पर या एंबुलेंस पर लगाया जा सकता है।

उस समय भी इंटरनेट सेवा सुचारु रुप से चलती रहेगी। इस सुविधा के आने के बाद लंबी दूरी का सफर आंनददायक हो जाएगा। आप अपने करीबियों से बात करते हुए अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। मेडिकल सर्विस के लिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जियो स्पेस फाइबर में स्पीड को कोई समस्या नहीं आने वाली है। जियो स्पेस फाइबर में 1 जीबीपीसी की हाई स्पीड मिलेगी। कंपनी द्वारा इस सर्विस की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक ये बहुत लंबी नहीं होगी।

इन जगहों पर कंपनी ने दिया लाइव डेमों

कंपनी ने गिर नेशनल पार्क-गुजरात, कोरबा-छत्तीसगढ़, नबरंगपुर- उड़ीसा, ओएनजीसी-जोरहाट- असम में जियो स्पेस फाइबर (Jio Space Fiber) सर्विस की लाइव डेमो दी थी।

Pan Card Update: पैन कार्ड धारक 31 मई से पहले निपटा लें ये काम, वरना बाद में उठाना पड़ेगा नुकसान

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें