गौतम अडानी को हुआ बड़ा नुकसान, इस शख्स ने छोड़ा पीछे, देखें मुकेश अंबानी और एलन मस्क का हाल

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा चर्चा में दिख रहे हैं, क्योंकि उनकी संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में उन्होंने बड़े-बड़े अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है, यही कारण है कि हमेशा उनके बारे में कुछ न कुछ चर्चा होती रहती है।

Gautam Adani

गौतम अडानी वर्तमान में भारत तथा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में उनकी आय में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिला है। इस वजह से बहुत जल्द वो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए, लेकिन अब उन्हें थोड़ा झटका लगा है, क्योंकि अब इस सूची में बदलाव हो गया है तो चलिए अब हम जानते हैं कि गौतम अडानी को क्या नुकसान हुआ है।

गौतम अडानी को हुआ नुकसान

गौतम अडानी फिलहाल भारत के साथ-साथ एशिया के सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति है, लेकिन अब दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में उन्हें थोड़ा नुकसान हुआ है। क्योंकि अब इस लिस्ट में वो चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। इससे पहले अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे, लेकिन अब उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है।

इस शख्स ने गौतम अडानी को छोड़ा पीछे

Bloomberg ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की नई सूची जारी कर दी है, जिसमे गौतम अडानी चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। इस मामले में अमेरिकी बिजनेसमैन जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने उन्हें पीछे छोड़ा है। अब गौतम अडानी की नेट वर्थ (Gautam Adani Net Worth) घटकर 118 अरब डॉलर हो गई है, वहीं जेफ बेजोस की आय में 5.23 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ है, जिस वजह से वो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

मुकेश अंबानी और एलन मस्क का क्या हाल है?

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) फिलहाल भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। Bloomberg ने जो नई सूची जारी की है उसमें मुकेश अंबानी अभी भी आठवें नंबर पर मौजूद है। वर्तमान में अंबानी की कुल नेट वर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 87.6 बिलियन डॉलर की है।

वहीं एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अधिक अमीरों की सूची में अभी भी दूसरे नंबर पर स्थित है। वर्तमान में एलन मस्क की टोटल नेट वर्थ (Elon Musk Net Worth) 132 बिलियन डॉलर की है। इस मामले में पहले पायदान पर फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) मौजूद है जिनकी कुल नेट वर्थ 182 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची

क्र.संनामकुल नेट वर्थ
1.बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault)182 बिलियन अमेरकी डॉलर
2.एलन मस्क (Elon Musk)132 बिलियन अमेरिकी डॉलर
3.जेफ बेजोस (Jeff Bezos)118 बिलियन अमेरिकी डॉलर
4.गौतम अडानी (Gautam Adani) 118 बिलियन अमेरिकी डॉलर
5.वॉरेन बफे (Warren Buffett)111 बिलियन अमेरिकी डॉलर
6.बिल गेट्स (Bill Gates)111 बिलियन अमेरिकी डॉलर
7.लैरी एलिसन (Larry Ellison)98 बिलियन अमेरिकी डॉलर
8.मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)87.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर
9.लैरी पेज (Larry Page)85.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर
10.स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)84.6 बिलियन अमेरकी डॉलर

हमने उपर टेबल में दुनिया के उन 10 लोगों के बारे में बताया है जो वर्तमान में सबसे अमीर है। उस सूची में भारत की तरफ से गौतम अडानी और मुकेश अंबानी मौजूद है। वहीं अमेरिका के सबसे अधिक 7 लोग स्थित है, इसके अलावा फ्रांस की तरफ से एक बिजनेसमैन स्थित है जो उस लिस्ट में पहले नंबर पर है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें