छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023: Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 क्या है? Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana का लाभ कौन ले सकता है? तथा इस स्कीम के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इस तरह के बहुत सारे प्रश्न लोगों के मन में चल रहे होंगे। इस स्कीम का लाभ बहुत सारे बच्चों को मिल चुका है, लेकिन अभी भी कुछ लोग इस योजना से वंचित है। छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना के माध्यम से राज्य के अनाथ बच्चों का पूरा खर्चा उठाने का फैसला किया है।

Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 के तहत राज्य के उन बच्चों के पढ़ाई का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के दौरान हो गई। इस तरह के बच्चे आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाएंगे, क्योंकि अब उनके माता-पिता जीवित नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए CG Mahtari Dular Yojana 2023 शुरू किया गया है। अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले इस लेख में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए, ताकि आवेदन के दौरान आपसे कोई गलतियां न हो।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 क्या है?

Chhattisgarh Mahtari Dular Scheme एक स्कीम है, जिसका संचालन राज्य सरकार कर रही है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के उन बच्चों के पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के दौरान हो गई। जिस बच्चे के माता-पिता इस दुनिया में नहीं है वो अनाथ की श्रेणी में आते हैं, इस वजह से उनका भविष्य खराब हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 शुरू की गई है। राज्य सरकार चाहती है कि अब अनाथ बच्चे भी किसी से पीछे नहीं रहे, इस वजह से उन के लिए तरह-तरह की नई योजनाओं की शुरुआत की जाती है।

Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana 2023 Summary

योजना का नामछत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना
राज्यछत्तीसगढ़
शुरू किसने कीछत्तीसगढ़ सरकार ने
साल 2022
लाभ किसे मिलेगाराज्य के अनाथ बच्चों को
उद्देश्यकोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों के पढ़ाई का खर्च उठाना
छात्रवृत्ति500-1000 रुपये हर महीने
ऑफिसियल वेबसाइटchhattisgarh.nic.in

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 का उद्देश्य क्या है?

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य के उन अनाथ बच्चों के पढ़ाई का खर्चा उठाना है जिसके माता-पिता कोविड-19 के दौरान दुनिया छोड़कर चले गए। कोरोना की वजह से बहुत सारे बच्चे अनाथ हो गए हैं, इस वजह से छत्तीसगढ़ सरकार उन बच्चों के पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का फैसला किया है। राज्य सरकार कोविड के दौरान हुए अनाथ बच्चे को निशुल्क शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें हर महीने छात्रवृत्ति देने का भी फैसला किया है। मैं आपको बता दूं कि Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana का लाभ सिर्फ उन्ही अनाथ बच्चों को दिया जाएगा, जिनके माता-पिता कोविड-19 के दौरान गुजर गए हैं।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 के कुछ लाभ

Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana के कई लाभ है, जिस वजह से राज्य के सभी अनाथ बच्चों को इसका फायदा उठाना चाहिए। तो चलिए अब हम इस स्कीम के कुछ लाभ व इसकी विशेषताओं के बारे में जानते हैं :-

  • इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस वजह से छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 का लाभ सिर्फ छत्तीसगढ़ के अनाथ बच्चों को दिया जाएगा।
  • इस स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के उन अनाथ बच्चों के पढ़ाई का खर्चा उठाएगी, जिसके माता-पिता कोविड की वजह से दुनिया छोड़ गए।
  • इस योजना का लाभ कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के अनाथ बच्चों को मिलेगा।
  • इस स्कीम के माध्यम से आठवीं तक के बच्चों को 500 रुपये छात्रवृत्ति हर महीने दिया जाएगा।
  • वहीं नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को हर महीने 1000 रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर दिया जाएगा।
  • Chhattisgarh Mahtari Dular Scheme का लाभ सरकार उसी बच्चे को देगी, जिसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है।
  • अनाथ बच्चों को इस योजना के तहत इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन करवाया जाएगा और इसका पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।
  • इस योजना के तहत छात्रवृत्ति हर महीने उस बच्चे के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।
  • इस स्कीम का लाभ प्राइवेट तथा सरकारी दोनों जगहों पर पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना की योग्यता (Eligibility)

जब भी हम किसी योजना का लाभ लेने के बारे में सोचते हैं तो हमें उसके बारे में जानकारी लेते समय यह जानना बहुत आवश्यक होता है कि उसकी पात्रता या योग्यता क्या है। इसी वजह से नीचे हमने CG Mahtari Dular Scheme Eligibility के बारे में बताया है :-

  • सबसे पहले लाभ लेने वाला बच्चा छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।
  • इस स्कीम का लाभ लेने वाला बच्चा अनाथ होना चाहिए।
  • उस बच्चे के माता-पिता की मृत्यु कोरोना वायरस की जह से होनी चाहिए।
  • वह बच्चा कक्षा एक से लेकर 12वीं तक का होना चाहिए।
  • लाभ लेने वाले बच्चे के घर में कोई कमाने वाला नहीं होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के लिए दस्तावेज (Documents)

CG Mahtari Dular Scheme का आवेदन करते समय आवेदक से कई तरह के डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। इस वजह से आपको यह मालूम होना चाहिए कि Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana के लिए कौन-कौन Documents लगने वाला है। उन सभी दस्तावेजों के बारे में हमने नीचे बतया है जो इस प्रकार है :-

  • आवेदन करने वाले बच्चे के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • उस बच्चे के पास अभिभावक की मृत्य प्रमाण पत्र होनी चाहिए।
  • उस बच्चे के पिछली कक्षा का रिपोर्ट कार्ड होना आवश्यक है।
  • उसके बाद उनके पास निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • इसके अलावा उन्हें राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
  • आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
  • इसके अलावा उनके पास जाति प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • उसके बाद मूल निवासी प्रमाण पत्र की भी जरुरत पड़ेगी।
  • आवेदक को मोबाइल नंबर भी देना होगा।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होगा। लेकिन सरकार ने अभी तक Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana Online Portal की घोषणा नहीं की है। इस वजह से फिलहाल आप CG Mahtari Dular Scheme Online apply नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। नीचे हमने इस के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताई है जो इस प्रकार है :-

  • इस के लिए सबसे पहले आपको शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां से इसका आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • फिर आपको उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद उस फॉर्म को एक बार अच्छी तरह चेक कर लें।
  • फिर उस फॉर्म के साथ सभी डाक्यूमेंट्स अटैच कर दें।
  • उसके बाद आप अपने जिला के शिक्षा अधिकारी के पास उस फॉर्म को जमा कर दें।
  • इस तरह आप छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 के लिए आवेदन कर पाएंगे।
x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें