प्रायः सभी लोग अपने भविष्य के लिए योजनाबद्ध निवेश करना चाहते हैं। इसके लिए वे आर्थिक विशेषज्ञों की सलाह लेते हैं ताकि अपने पैसे का सही तरीके से और सही जगह निवेश कर सकें। कुल मिलाकर स्मार्ट इन्वेस्टिंग ही आपको लखपति से करोड़पति बन सकती है।
अपनी बचत को निवेश में कन्वर्ट करने के लिए आपको फाइनेंशियल टूल्स के रूप में कई विकल्प मिलेंगे जिसमें ट्रेडिशनल टूल्स के साथ ही बाजार के उतार चढ़ाव के जोखिम का सामना कर करने वाले टूल्स भी मौजूद हैं। आर्थिक विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप बड़ा जोखिम उठाने को तैयार हैं तो बेहतर रिटर्न की उम्मीद भी कर सकते हैं तथा आप एक अच्छे खासे अमाउंट का फंड तैयार कर सकते हैं।
₹200 प्रतिदिन की बचत से कैसे बढ़ेगा फंड?
आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक यदि आप प्रतिदिन ₹200 के हिसाब से 1 महीने में ₹6000 जोड़ते हैं तो एक वर्ष में यह रकम 72 हजार रुपए हो जाएगी। इस 72000 रुपए को आप दो तरह से निवेश कर सकते हैं, एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) व दूसरा SIP म्युचुअल फंड में।
15 वर्ष के लिए PPF में निवेश का प्रारूप
अमूमन पारंपरिक तरीकों पर भरोसा करने वाला निवेशकर्ता पीएफ जैसे सरकारी गारंटीड टूल में ही पैसा लगाना पसंद करता है। PPF में निवेश की विशेष बात यह है कि इस पर मूल रकम, ब्याज व मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल रकम पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता। इस प्रकार ₹6000 प्रति माह के पीएफ निवेश पर 1 वर्ष में 72000 रुपए होंगे। 15 वर्ष के लगातार निवेश पर यह राशि 19 लाख 52 हजार 740 रुपए हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएफ की न्यूनतम परिपक्वता अवधि की सीमा 15 वर्ष है।
20 वर्ष के पीपीएफ निवेश पर
उपरोक्त रकम को 20 वर्ष के लिए निवेश करने पर तैयार रकम 31 लाख 95 हजार 978 रुपए की होगी। इस रकम को यदि 5 वर्ष के लिए और रिन्यूवल करते हैं तो तैयार फंड 49 लाख 47 हजार 847 रुपए का होगा। यद्यपि पीएफ एक सुरक्षित निवेश है लेकिन इसके ब्याज का मूल्यांकन हर तिमाही पर होता है। उपरोक्त कैलकुलेशन 7.1% ब्याज दर के अनुसार किया गया है।
₹6000 का निवेश एसआईपी म्यूचुअल फंड में करने पर
यदि आप 25 वर्ष के लिए उपरोक्त रकम इसी क्रम में एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपका फंड 80 लाख 27 हजार 342 रुपए का हो जाएगा। यह कैलकुलेशन 10% वार्षिक ब्याज के अनुसार किया गया है। इस फंड को 5 वर्ष के लिए पुनः रिन्यू करवाने पर 30 वर्ष में आपकी कुल रकम 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपए की हो जाएगी।
कैसे छू सकते हैं 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 443 रुपए का आंकड़ा?
विशेषज्ञों की राय है कि 10% रिटर्न सामान्य तौर पर मिलने वाला लाभांश है पर स्विचअओवर जैसे डायवर्सिफाइड फंड में निवेश करने पर लगभग 12% ब्याज दर के रूप में लाभांश मिल जाता है। अतः 12% के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 25 वर्ष में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपए व 30 वर्ष में यह बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए हो जाएगी।