जियो ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, सिर्फ 200 रुपये के प्लान से साल भर नहीं करवाना पड़ेगा रिचार्ज

आज के वक्त में मोबाइल फोन और इंटरनेट लोगों की दैनिक जरूरत बन गये हैं, जिसके बिना ज्यादातर काम अधूरे हैं, भले ही वो बच्चों की पढ़ाई हो, ऑफिस का काम हो या और कुछ। इसके लिये लोगों को रिचार्ज प्लान्स की जरूरत होती है, जो दिन पर दिन महंगे होते जा रहे हैं। ऐसे में लोग ऐसे सिम कार्ड्स की ओर रुख कर रहे हैं, जिनके रिचार्ज प्लान्स सस्ते हों।

Jio Plan

आज कल 1 महीने के रिचार्ज के लिये 250 से 300 रूपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन रिलायंस जीओ अपने ग्राहकों के लिये एक ऐसा कमाल का प्लान लेकर आया है, जिसके बारे में जान कर किसी के भी होश उड़ जायेंगे।

गौरतलब है कि रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए नए प्लान लॉन्च करता रहता है। जिओ के इस खास रिचार्ज प्लान के जरिये आप सिर्फ एक बार रिचार्ज कर साल भर के लिये चिंता से मुक्त हो सकते हैं। हालांकि आप सोच रहे होंगे कि साल भर के लिये तो आपको अच्छे खासे रुपये खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि रिलायंस जिओ का ये प्लान कापी सस्ता है।

हम बात कर रहे हैं 200 रुपये मंथली रिचार्ज खर्च वाले सालाना प्लान की। इस प्लान के जरिये आपको अनलिमिटेड कॉल, फ्री SMS और डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलीडिटी महीने नहीं बल्कि एक पूरे साल की है।

Reliance Jio ने 2GB प्रति दिन डेटा लाभ के साथ 2,399 रुपये का वार्षिक प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी पहले से ही 1.5GB दैनिक डेटा, एसएमएस और Jio ऐप्स की सदस्यता के साथ 2,121 रुपये का वार्षिक प्लान पेश कर रही है। नया प्लान प्रति दिन 1.5GB के बजाय, 2GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, जो कि 365 दिनों की ऑफ़र अवधि में वितरित 730GB का अनुवाद करता है। इससे उपभोक्ता 64kbps की कम स्पीड पर ब्राउजिंग जारी रख सकेंगे। योजनाएँ, निश्चित रूप से JioTV और JioCinema जैसे ऐप्स की सदस्यता के साथ आती हैं।

रिलायंस जियो का 2,399 रुपये का सालाना प्रीपेड प्लान

जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, रिलायंस जियो की नई 2,399 रुपये की प्रीपेड योजना मासिक 2GB प्रति दिन की योजना के समान लाभ प्रदान करती है, लेकिन पूरे एक वर्ष के लिए। आपको Jio वॉयस कॉलिंग के लिए असीमित Jio और गैर-Jio कॉल पर FUP सीमा मिलती है। Reliance Jio ने 2,121 रुपये के प्लान के साथ ऑफर की गई 336 दिनों की बजाय 365 दिनों की वैधता रखी है।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!