PPF स्कीम में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब होगा डबल फायदा, यहां समझें पूरी गणित

अपनी कमाई और बचत का इस्तेमाल हर कोई बहुत सोच समझ कर करना चाहता है ताकि भविष्य में एक सुखमय और आर्थिक रूप से समर्थ जीवन बिताया जा सके। कभी-कभी लोग बाजार के उतार-चढ़ाव से मुक्त निवेश चाहते हैं साथ ही यह भी चाहते हैं कि उसके माध्यम से एक निश्चित रिटर्न अर्जित हो।

PPF

आज के दौर में सुरक्षित निवेश का सबसे बेहतर विकल्प पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF) है। भारत का कोई भी नागरिक बैंक व पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपना PPF खाता खोल सकता है। इस विषय में विस्तृत जानकारी आप बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप पीपीएफ में अपना निवेश करते हैं तो एक बेहतरीन ब्याज व टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट की सुविधा मिलेगी।

15 वर्ष की परिपक्वता अवधि पूरी होने पर भी आप अपनी योजना को आगे रिन्यू करवा सकते हैं। ऐसा करते हुए आपका रिटर्न एक बड़े फंड में कन्वर्ट हो जाएगा। इस प्रकार ₹5000 से शुरु किया गया आपका निवेश 26 लाख को पार कर जाएगा। आज के आलेख में हम आपको PPF में इंवेस्टमेंट के तरीके और लाभ की जानकारी से अवगत कराएंगे।

PPF में निवेश से संबंधित महत्वपूर्ण बातें :-

परिपक्वता अवधि पूरी होने पर एकमुश्त पूरी राशि निकाल सकते हैं

आप चाहे तो पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी पर आप ब्याज सहित कुल रकम निकाल सकते हैं। ऐसे स्थिति पूरा पैसा आपके बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच्योरिटी पर आपको जो भी रकम मिलेगी उस पर किसी तरह का आयकर नहीं लगेगा। हर वर्ष 1.5 लाख रुपए का निवेश टैक्स फ्री होगा। साथ ही पूरी योजना अवधि में आपकी जमा राशि पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा।

परिपक्वता अवधि के बाद भी स्कीम को रिन्यू कर सकते हैं

इस विकल्प के तहत आप मैच्योरिटी के बाद अपनी योजना को अगले 5 वर्ष के लिए रिन्यू करवा सकते हैं। इस विषय में परिपक्वता अवधि के एक साल के अंदर ही बैंक या पोस्ट ऑफिस को रिन्यूअल के विषय में सूचित करना होगा। यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिन्यूअल के बाद इस योजना पर प्री-मेच्योर विड्रोल का नियम प्रभावी नहीं होगा। अतः आप जब चाहे अपनी रकम निकाल सकते हैं।

मैच्योरिटी के बाद बिना निवेश किए कर सकते हैं रिन्यू

इस योजना का महत्वपूर्ण व तीसरा विकल्प यह है कि ऊपर के दोनों विकल्प न चुने की स्थिति में मैच्योरिटी के बाद भी बिना कोई नया निवेश किए आपकी योजना जारी रहेगी और स्वत: 5 वर्ष के लिए रिन्यू हो जाएगी। इस पूरी अवधि में आपको जमा रकम पर बाकायदा ब्याज मिलता रहेगा तथा पुनः 5 वर्ष बाद इस प्रक्रिया को दोहराया जा सकता है।

कहां पर खोलें PPF अकाउंट?

कोई भी व्यक्ति अपना PPF अकाउंट अपने करीबी सरकारी या प्राइवेट बैंक अथवा डाकघर की किसी ब्रांच में खुलवा सकता है। पीपीएफ अकाउंट किसी नाबालिक व्यक्ति के नाम भी खोला जा सकता है पर रखरखाव का अधिकार उसके बालिग होने तक अभिभावक को होगा। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्रालय के कुछ विशेष नियमों के अनुसार कोई भी हिंदू अविभाजित परिवार (HUF)पीपीएफ अकाउंट नहीं खुलवा सकता।

इस तरह बनेंगे 5000 से 26.63 लाख रुपए

वर्तमान में PPF की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है। यद्यपि अन्य योजनाओं पर ब्याज की गणना वार्षिक होती है पर PPF योजना में प्रत्येक तिमाही पर ब्याज दरों का मूल्यांकन होता है। ऐसा देखा गया है कि बहुत समय से पीपीएफ की ब्याज दर में कोई उतार चढ़ाव नहीं देखने को मिला है। अतः 15 या 20 वर्ष में इसी ब्याज दर पर निवेश करते हैं तो भिन्न भिन्न अमाउंट पर एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें