क्या आप जानते हैं डोलो- 650 की दवा बनाने वाली माइक्रोलैब पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। इसके अलावा कंपनी के सीएमडी निर्देशक के घर पर भी छापा पड़ गया था। इन सबके बाद न्यूज़ पेपर या फिर न्यूज़ चैनल के माध्यम से लोगों के घर, ऑफिस, कार्यालय या बड़े-बड़े शोरूम पर छापे के बारे में सुना ही होगा।
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता रहता है कि आखिर इनकम टैक्स की रेड क्या होती है? इनकम टैक्स की रेड कब और क्यों पड़ती है? इनकम टैक्स की रेड पड़ने का क्या कारण हो सकता है और जिस व्यक्ति के यहां रेड पड़ती है उसके क्या अधिकार हैं। इन सभी का वर्णन आपको हम इस लेख में बताने जा रहे हैं…
इनकम टैक्स रेड क्या है?
इनकम टैक्स की रेड आयकर की धारा 132 के अंतर्गत शामिल की गई है। इस रेड में किसी भी व्यक्ति के बिजनेस पर या उसके घर कहीं पर भी छापा मारा जा सकता है। रेड का समय अभी निश्चित नहीं होता है। यह कभी भी कितने भी समय तक चल सकती है। इतना ही नहीं अगर रेड के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ देखी गई तो वहां जब्ती भी की जा सकती है। रेड के दौरान पुलिस की मदद भी अधिकारी लेते हैं। रेड पढ़ने पर किसी भी जानकारी को हासिल करने के लिए पुलिस वालों की मदद से तारे भी तोड़ दिए जाते हैं।
किस कारण पड़ती है आईटी की रेड
वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इनकम टैक्स विभाग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और प्रवर्तन निदेशालय अर्थात एडी यह वह विभाग है जो कि उन लोगों पर नजर बनाए रखते हैं जो अपने बड़े-बड़े बिजनेस करने के दौरान टैक्स नहीं भरते हैं इस तरह के लोगों पर यह विभाग नजर रखते हैं इन लोगों के टैक्स और कमाई में बहुत अंतर पाया जाता है या फिर जिनको टैक्स चोरी का शक होता है कई बार तो इन एजेंसियों को कहीं से सूचना मिल जाती है उसके आधार पर यह लोग मौका पाकर उस जगह पर छापा मार देते हैं।
इनकम टैक्स का छापा पड़ने का कारण
इनकम टैक्स की कोशिश यह होती है कि जिस समय रेड पड़ने वाली है उस व्यक्ति को इस बात की पूरी तरह जानकारी ना हो ताकि किसी तरह का उसको चालाकी करने का मौका ना मिल पाए रेल का समय अभी फिक्स नहीं होता है रेड मारने वाले अधिकारी किसी भी समय कभी भी जाकर घर पर पूरी छानबीन कर सकते हैं छापा मारने के लिए इस टीम के पास में पूरा वारंट होता है साथ में इन सभी अधिकारियों के साथ में पुलिस बल और अर्ध पुलिस बल भी मौजूद होता है किसी तरह की मां अनहोनी ना हो इसी वजह से इनको साथ में रखना जरूरी होता है रेल का समय 2 से 3 दिनों या उससे अधिक समय तक भी चल सकता है रेड के दौरान अधिकारियों की बिना इजाजत के उस घर के या दफ्तर के लोग कहीं बाहर आ जा नहीं सकते हैं क्योंकि रेड मारने पर सभी चीजों को अधिकारी कब्जे में ले लेते हैं।
इनकम टैक्स छापा पड़ने के अधिकार
सबसे पहले इनकम टैक्स की रेड पड़ने पर अधिकारियों से वारंट दिखाने साथ में उनका पहचान पत्र दिखाने के लिए आप कह सकते हैं छापा मारने आए टीएम मैं अगर कोई महिला की तलाशी लेना चाहे तो उसके लिए केवल महिला अधिकारी ही उसकी तलाशी कर सकती है आयकर अधिकारी खाना खाने से या बच्चों के स्कूल बैग चेक करने या उनको स्कूल जाने से नहीं रोक सकते हैं।
इनकम टैक्स सर्वे क्या है?
इनकम टैक्स का सर्वे आईटी की धारा 133 ए के अंतर्गत आता है। यह बिजनेस की जगह पर ही किया जाता है किसी के घर पर इसको नहीं कर सकते हैं। जब तक कंपनी के डॉक्यूमेंट घर पर ना हो तब तक वहां पर सर्वे नहीं किया जा सकता है। इनकम टैक्स का सर्वे बिजनेस वर्किंग डेज के दौरान ही किया जाता है। इसके लिए किसी भी तरह की कोई अधिकारी जबरदस्ती नहीं कर सकता। इसमें सर्वे के दौरान ना तो पुलिस की मदद ली जा सकती है और ना ही पर्सनल चीजों की तहकीकात की जा सकती है।