रेलवे पटरी के किनारे H क्यों लिखा होता है? सिर्फ लोको-पायलट जानते हैं इसका मतलब, क्या आपको मालूम है?

भारतीय रेल कई तरह की सुविधाएं लोगों को देता हैं। लंबे समय से लोगों के सर्विस में लगे रेलवे से जुड़ी आज भी ऐसी कई बातें हैं जो लोग नही जानते है। जहा रेल लोगों को एक से दूसरी जगह जाने का ऑप्शन देता हैं वो भी सुविधाओं के साथ वही रेलवे से जुड़े ऐसे कई फैक्ट्स हैं जिससे लोग आज भी अनजान हैं।

Railway Knowledge

आपने भी रेल में कभी न कभी यात्रा जरूर की होगी और नही तो आप कभी रेलवे ट्रैक के पास घूमने जरूर गए होंगे। वहा आपने देखा होगा कि रेलवे ट्रैक के किनारे कुछ साइन बोर्ड लगे होते हैं। उन पर कुछ न कुछ लिखा भी होता हैं। यह सब साइन बोर्ड यूही नही लगाए जाते। इन सभी का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता हैं।

दरअसल यह लोको पायलट के लिए लगाए जाते हैं ताकि वे इन्हें देखकर समझ पाए की आगे क्या करना है। इन बोर्ड पर लिखे हर एक शब्द का कोई न कोई मतलब होता हैं जो लोको पायलट को पता होता हैं। ये बोर्ड इसलिए भी लगाए जाते हैं ताकि कोई दुर्घटना होने से रोक सके। आज हम आपको ऐसे ही एक सिंबल H के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऐसे ही किसी बोर्ड पर आपने H लिखा हुआ देखा होगा। यह सिंबल खासकर के लोको पायलट के लिए ही होता हैं। इस H का मतलब होता हैं हॉल्ट। यह सिंबल स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर लगाए जाते हैं। इस बोर्ड को देखकर लोको पायलट ट्रेन की स्पीड को कम कर देते हैं। यह खासकर के लोकल पैसेंजर ट्रेनों के लिए उपयोग किया जाता हैं।

इन स्टेशनों पर सभी ट्रेन नहीं रुकती। केवल कुछ पैसेंजर ट्रेन ही रुकती है। यह हॉल्ट स्टेशन दूसरे स्टेशनों के मुकाबले छोटे होते हैं। इन हॉल्ट स्टेशनों में ज्यादा सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं होती।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें