भारत का सबसे सुरक्षित बैंक कौन सा है? आरबीआई ने जारी की नई सूची, जानिए किस बैंक में पैसा रखने से नहीं डूबेगा

अगर आप सभी से यह पूछा जाए कि आपका पैसा सबसे ज्यादा सुरक्षित कहा है तो ज़ाहिर सी बात है कि आपका जवाब होगा बैंक में। हालांकि यह बात सच नही है, क्योंकि शायद आपको पता होगा कि RBI के नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोई बैंक डूब जाता हैं तो उस सिचुएशन में आपको केवल पांच लाख तक का ही रिटर्न मिल सकता हैं भले ही फिर आपने पांच लाख से ऊपर कितना भी अमाउंट बैंक में जमा कर रखा हो।

Safe Bank of India

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर बैंक ही सुरक्षित नहीं है पैसे रखने के लिए तो फिर पैसे कहा रखे क्योंकि बहुत ज्यादा कैश तो घर मे भी नही रख सकते। ऐसा कौन सा बैंक हैं जहां हम अपने पेसो को निश्चिन्त होकर रख सकते हैं। शायद आपने भी समाचारों में देखा होगा कि RBI जो हैं वो खुद की तरफ से बहुत सारे बैंकों का लाइसेंस कैंसिल कर देता हैं।

अब ऐसे में जो बैंक हैं उसका तो पैसा डूबता ही हैं साथ ही जिन लोगो के पैसे उस बैंक में रहते हैं वे भी डूब जाते हैं। तो चलिए जानते हैं उन बैंकों के बारे में जहा आप अपने पेसो को सुरक्षित रख सकते हैं।

आपको तो पता ही होगा कि RBI सभी बैंकों का रेगुलेटर हैं। इसके पास सभी बैंकों का डेटा रहता हैं। यह जब देखता है कि किसी बैंक में गड़बड़ी हैं तो यह उस बैंक का लाइसेंस रद्द कर देता हैं। हाल ही में RBI ने पिछले साल बहुत से बैंकों का लाइसेंस रद्द किया है।

अब ऐसे हालात में RBI ने खुद एक लिस्ट जारी की हैं जिसमें यह बताया गया है कि भारत में वह कौन से बैंक हैं जो पूरी तरह से सेफ हैं। हालांकि इसने यह नही कहा है कि दूसरे बैंक खराब है।

RBI ने इन बैंकों को बताया सुरक्षित

तो सबसे पहला नाम इस लिस्ट में जारी किया गया है HDFC बैंक का जो कि प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक हैं। दूसरे नंबर पर है SBI जो कि सरकारी बैंक हैं। तीसरे नंबर पर भी एक प्राइवेट बैंक ही हैं जो हैं ICICI बैंक। इन तीन बैंकों को RBI ने सबसे सुरक्षित बैंकों में रखा है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें