Pension Schemes: नौकरीपेशा लोगों की सबसे बड़ी चिंता होती है कि रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी कैसी गुजरेगी।नौकरी करते हुए अनुभव और काम के हिसाब हर व्यक्ति को महीने की शुरुआत में एक निश्चित राशि सरकार या उन संस्थानों से मिलती है जहां वे काम करते हैं। इससे उनकी जिंदगी अच्छे से कटती है लेकिन एक समय के बाद रिटायरमेंट लेनी पड़ीती है।
रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम बंद हो जाती है क्योंकि निजी कंपनियों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और सरकार ने 2004 के बाद पेंशन की सविधा बंद कर दी है। लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि ऐसी 5 योजनाएं हैं जिसमें निवेश कर आप पेंशन की सुविधा उठा सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद का जीवन बेहतर बना सकते हैं। आईए आपको पेंशन देने वाली इन 5 योजनाओं (Pension Schemes) की जानकारी देते हैं।
1. नेशनल पेंशन सिस्टम
रिटायरमेंट के बाद का जीवन सुधारने के लिए आपको नौकरी के समय ही कदम उठाना होगा। आपको नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करना होगा। अगर आप एनपीएस में निवेश करते हैं तो 60 साल यानी रिटायरमेंट के बाद इस फंड से 60 फीसदी की राशि एक ही बार मिलेगी और बचे हुए 40 फिसदी से मंथली पेंशन मिलेगा।
2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पेंशन के लिए आप पब्लिक प्रोविडेंट में भी निवेश कर सकते हैं। अगर आप पीपीएफ से जुड़ते हैं तो 15 साल तक निवेश करना होगा। इस स्कीम में आप 500 से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।निवेश राशि के हिसाब से ही आपको टैक्स बेनिफिट और पेंशन राशि मिलेगी।
3. अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना भी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए शुरु की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में 18 साल से 40 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी आय वर्ग का हो निवेश कर सकता है।60 साल के बाद पेंशन हर महीने मिलने की गारंटी है।
4. बैंक डिपॉजिट स्कीम
आप नौकरी के दौरान ही बैंक डिपॉजिट स्कीम से भी जुड़ सकते हैं। एचडी या फिर आरडी में पैसा निवेश करने पर आपको निवेश की गई राशि के मुताबिक ब्याज मिलता हैं। बैंकों द्वारा पेंशन सें संबंधित कई स्कीम शुरु की गई है। इसलिए निवेश से पहले आप जांच परख कर अपने आय के मुताबिक जो प्लान सही लगे उसमें निवेश कर सकते हैं।
5. म्यूचुअल फंड
बाजार में निवेश की दृष्टि से आजकल म्यूचुअल फंड काफी लोकप्रिय है। आर्थिक विशेषज्ञों की सलाह पर आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। यदि आप 3 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा।