जब गर्लफ्रेंड का दुख देखकर पिघल गया था शत्रुघ्न सिन्हा का दिल, फिर सीधा पाकिस्तान लगा दिया फोन, जानें ऐसा क्यों?

रीना रॉय सिर्फ 19 साल की थीं, जब उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कालीचरण फिल्म के साथ अपना शानदार बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद रीना रॉय ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। कई हिट फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद रीना रॉय को उनके काम से ज्यादा उनकी लव लाइफ के लिए याद किया जाता है।

hatrughan Sinha
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

महज 19 साल की रीना से शत्रुघ्न सिन्हा 11 साल बड़े थे और शादीशुदा भी। उनकी शादी पूनम सिन्हा से हो चुकी थी। बावजूद इसके रीना शत्रुघ्न को अपना दिल दे बैठी। दोनों के अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी। दोनों को हमेशा एक दूसरे के साथ देखा जाता था। उनकी नजदीकियां चर्चा का विषय बन गईं और यहां तक कि रीना की मां को भी इसकी भनक लग गई।

कुछ समय बाद रीना रॉय भी शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी में अपनी कोई अहमियत ना पाकर उनसे दूर हो गयी। वह जानती थी कि शत्रुघ्न से शादी करने का उसका सपना कभी हकीकत में नहीं बदलेगा। इसलिए रीना ने अपना रास्ता मोड़ लिया।

रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से की शादी

शत्रुघ्न से नाता तोड़ने के तुरंत बाद, रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ अपनी शादी का ऐलान किया। हालांकि काफी सालों बाद भी शषायद शत्रुघ्न सिन्हा के दिल में रीना रॉय के लिये कुछ था। शादी के बाद रीना पाकिस्तान चली गयीं। दोनों को एक बेटी हुई. जिसका नाम उन्होंने जन्नत रखा। धीरे-धीरे मोहसिन और रीना के बीच दूरियां बढ़ने लगी और दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया।

तलाक के बाद बेटी की कस्टडी दिलाने में अभिनेता ने निभाया अहम रोल

1990 के दशक की शुरुआत में रीना और मोहसिन का तलाक हो गया। मोहसिन को जन्नत की कस्टडी मिल गई और वह उसे अपने साथ कराची ले गया। रीना भारत लौट आयी, लेकिन वह अपनी बेटी के बगौर नहीं रह पा रही थी। कहा जाता है कि उस वक्त उनकी मुलाकात शत्रुघ्न सिन्हा से हुई और अभिनेता पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल जिलाउल हक के अच्छे दोस्त हुआ करते थे। उन्होंने रीना की बेटी की कस्टडी दिलवाने की सिफारिश उनसे की, जिसके कुछ समय बाद रीना रॉय को उनकी बेटी की कस्टडी मिल गयी। तब तक मोहसीन खान भी तीसरी शादी कर चुके थे। रीना ने अपनी बेटी का नाम जन्नत से बदल कर सोनम रख लिया था।

बेटी के साथ एक्टिंग स्कूल चलाती हैं रीना रॉय

रीना अब मुंबई में अपनी बेटी के साथ एक एक्टिंग स्कूल चलाती हैं। इतने सालों के बाद भी, उनसे अक्सर शत्रुघ्न के साथ उनके रिश्ते और उनकी बेटी सोनाक्षी के साथ उनकी अजीब समानता के बारे में पूछा जाता है। कई लोगों का मानना है कि सोनाक्षी शत्रुघ्न और रीना की संतान हैं, लेकिन वह इससे इनकार करती हैं।

error: Alert: Content selection is disabled!!