VIDEO: एक बार फिर नागिन डांस करने लगे बांग्लादेशी खिलाड़ी, भारतीय कप्तान के साथ हुई हाथापाई

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपनी अभियान की शुरुआत विजय रथ से की है। भारत ने बांग्लादेश को इस मुकाबले में 84 रनों से जबरदस्त पटकनी दी है। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के स्टेडियम में खेला गया था।

मुकाबले में दोनों देशों के बीच के खिलाड़ियों के बीच जमकर हाथापाई हुई है इसे रोकने के लिए दोनों अंपायरों को बीच बचाव करने आना पड़ा है। उसके बावजूद भी जमकर बवाल मचा है आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

भारतीय कप्तान से हाथापाई किया बांग्लादेशी खिलाड़ी

अभी अंदर-19 वर्ल्ड कप चल रहा है इसी बीच बांग्लादेश की टीम और भारतीय अंदर-19 टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम की जबरदस्त जीत हुई है। इससे पहले मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी ने जमकर हाथापाई किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/NihariVsKorma/status/1748671821312934263?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1748671821312934263%7Ctwgr%5E676a933cbad733456ae028d3db73c9d0dd1e8905%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-under-19-world-cup-ind-vs-ban-uday-saharan-and-bangladesh-spinner-involved-in-heated-argument-umpire-steps-in-9227922.html

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे मुकाबले के 25वें ओवर में भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन और बांग्लादेशी बॉलर अरिफुल इस्लाम के बीच जमकर बवाल हो गया था। दोनों खिलाड़ी बीच मैदान पर ही काफी उलझ गए हैं। अंपायर महोदय ने किसी तरह खिलाड़ियों को शांत कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

पहले मुकाबले में भारतीय टीम की जबरदस्त जीत

भारतीय अंदर-19 टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला था जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। जिसमें भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज आदर्श सिंह ने सर्वाधिक क्षेत्र रन की जबरदस्त पारी खेली है और कप्तान उदय सहारन ने भी जबरदस्त अर्धशतक लगाया है।

जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज 167 रन पर ऑल आउट हो गई है बांग्लादेश के लिए मोहम्मद साहब ने 54 रनों की जबरदस्त पारी खेली, वहीं भारतीय टीम के विस्फोटक गेंदबाज सौम्या पांडे ने 24 रन देखकर चार विकेट हासिल किए हैं। सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने भी इस मुकाबले में दो विकेट हासिल किए हैं आदर्श सिंह को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें