Vastu Tips: भारतीय ज्योतिष और वास्तु में हमारे जीवन और रहन-सहन से जुड़ी बहुत सी बातों के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसी संदर्भ में आज आपको बताने जा रहे हैं हमारे द्वारा उंगली में पहने जाने वाली अंगूठियों के विषय में।
प्रायः ज्यादातर लोग अंगूठी पहनने के शौकीन होते हैं और वह विभिन्न धातुओं की अंगूठियां अपनी उंगली में पहनते हैं। पर यदि इस शौक को ज्योतिष व वास्तु के अनुसार पूरा किया जाए तो उसका आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा अन्यथा जानकारी के अभाव में दुष्प्रभाव भी झेलना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि किस धातु की अंगूठी किस उंगली में पहनना चाहिए।
सिर्फ इस उंगली में पहने सोने की अंगूठी
भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ की तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी पहनना अत्यंत शुभ फलदाई होता है। ऐसी मान्यता है कि तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी धारण करने से जीवन में सुख शांति कायम रहती है।
ज्योतिष के अनुसार मध्यमा उंगली में लोहे की अंगूठी पहननी चाहिए साथ ही मध्यमा उंगली में सोने की अंगूठी कभी भी नहीं पहननी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है।
ज्योतिष के अनुसार अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर में तांबे की अंगूठी पहनना चाहिए क्योंकि रिंग फिंगर का संबंध सूर्य से माना जाता है। इसीलिए उसमें तांबे की अंगूठी पहनी जाती है।
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि चांदी की अंगूठी हमेशा कनिष्ठा उंगली में पहननी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से मनुष्य का क्रोध शांत होता है, इसके फलस्वरुप तनाव से मुक्ति मिलती है।
भारतीय वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में हाथ के अंगूठे में चांदी या प्लेटिनम की अंगूठी पहनना बहुत लाभकारी बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि अंगूठे में चांदी या प्लेटिनम की अंगूठी पहनने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।