Vastu Tips: घर में नहीं रुक रहा है पैसा तो इस दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा, फिर जल्द भर जाएगी तिजोरी

Vastu Tips: एक जमाना था जब हर घर में केवल मिट्टी के घड़ो में ही पीने का पानी रखा जाता था। सब लोग मटके का ही पानी पिया करते थे। गांवो में आज भी औरते मिट्टी के घड़े लेकर पानी भरने जाती हैं पर शहरों में ऐसा नही होता हैं। शहरों में आज कल इसकी जगह फ्रीज ने ले ली है।

Vastu Tips

पर क्या आपको पता है कि फ्रीज का ठंडा पानी पीना आपकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा रहा हैं। पर आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने घर में मिट्टी के घड़ो में ही पीने का पानी रखते हैं।

घड़े में पानी रखने से न केवल पानी ठंडा रहता है बल्कि सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता हैं। वास्तु शास्त्र में भी मिट्टी के घड़े को बहुत शुभ माना गया है और इसे कलश कहा गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे कम से कम एक सुराही जल से भरी जरूर रखनी चाहिए।

ऐसा करने से घर मे धन की कभी भी कमी नहीं होती हैं। यदि घर की खास दिशा में जल से भरा मिट्टी का घड़ा रखा जाए तो इससे मा लक्ष्मी प्रसन्न होकर खूब धन और दौलत देती हैं।

हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि रसोई में जो हम पानी रखते हैं किसी बर्तन में उसे कभी भी पूरी तरह से खाली नहीं छोड़ना चाहिए। रात के समय तो बिल्कुल भी पानी के बर्तन को खाली नही करना चाहिए। ऐसा करना अशुभ फल देने वाला होता है।

घर मे धन की वृद्धि के लिए पानी के मटके को उत्तर दिशा में रखना शुभ माना गया है। उत्तर दिशा का संबंध जल तत्व से है और यह जल के देवता की दिशा होती हैं। ऐसे में उत्तर दिशा में जल का मटका रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं।

कहा जाता हैं कि अगर कोई व्यक्ति तनावग्रस्त हैं, या मानसिक रूप से परेशान हैं तो उन्हें मिट्टी के घड़े से किसी भी पौधे को पानी देने को कहे, इससे उन्हें लाभ होगा।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें