इंसान को एक सुखद जीवन जीने के लिये सबसे ज्यादा जरूरत धन दौलत की होती है। बिना पैसों के तो इंसान एक दिन भी नहीं बिता सकता है। इंसान पैसे कमाने के लिये रात-दिन कड़ी मेहनत करता है। खून पसीना एक कर आदमी पैसा कमाता है, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद लोग तरक्की नहीं कर पाते। वहीं, कई बार देखा जाता है कि इंसान मेहनत कर रहा है, निवेश कर रहा है, लेकिन बदले में उसे उतना नहीं मिल रहा, जितना मिलना चाहिये।
हिंदु धर्म में ऐसे कई नियम बताये गये हैं, जिसका अगर पालन किया जाये, तो धन संपत्ति की देवी माता लक्ष्मी उस प मेहरबान रहती है और उसे रूपये पैसों को लेकर कभी कोई दिक्कत नहीं आती। हालांकि, कई लोगों को इन नियमों की जानकारी नहीं होती और वे गलती कर बैठते हैं, जिस वजह से लक्ष्मी उनके घर में आने के बजाय द्वार से ही लौट जाती है। आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं, कि माता लक्ष्मी की कृपा अगर चाहिये, तो हमें कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिये।
1. घर का प्रवेश द्वार हमेशा साफ रखें
कहा जाता है कि माता लक्ष्मी उसी घर में प्रवेश करती हैं, जिस घर का प्रवेश द्वारा साफ सुथरा रहता हो। गंदे परिवेश में माता लक्ष्मी कभी नहीं आती। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में रूपये पैसों की दिक्कत ना आये, तो अपने घर का प्रवेश द्वारा और अपना घर साफ सुथरा रखे।
2. यहां बैठ कर न खाएं खाना
पहले के जमाने में लोग जमीन पर बैठ कर खाना खाते हैं, लेकिन आज कल लोग अपने घरों में बिस्तर पर बैठ कर खाना खाने लगे हैं, जो एक बहुत बड़ी गलती है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं और आपके परिवार पर से अपनी कृपा हटा लेती है। इस लिये कभी भी बिस्तर पर बैठ कर खाना ना खायें।
3. रात के वक्त किचन में न रखें झूठे बर्तन
रात के वक्त किचन का साफ सुथरा कर रखना चाहिये, वरना माता लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा दोनों नाराज हो जाती हैं। इसके अलावा रात के वक्त किचन में कभी भी झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिये। अगर आप रात को बर्तन नहीं धो सकते, तो उन्हें किचन में ना रख कर बाहर रख दें।
4. जानवरों को कभी भूखा न लौटाएं
आपके घर या दुकान पर कभी भी कोई गाय या कुत्ते आये, तो उन्हें भूखा कभी ना लौटायें। हमेशा खाना बनाते वक्त पहली रोटी गाय के लिये और आखरी रोटी कुत्ते के लिये बनायें। रोटी खिलाने के बाद कभी भी इन जानवरों को दुत्कार कर ना भगायें, बल्कि प्यार से विदा करें।