महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने कई योजनाएं चला रखी हैं। महिला सशक्तिकरण के अभियान को बल देने के लिए अर्थव्यवस्था के प्रय: सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी सरकार ने एक नई पहल शुरू की है जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
यूपी सरकार की योजना के तहत गांव में बैंकिंग करेस्पोंडेंट सखी की तैनाती की जाएगी। इन बैंकिंग सहयोगियों की नियुक्ति से गांव की महिलाएं विशेष रूप से लाभान्वित होंगी। अब इन महिलाओं को बैंक के कार्यों के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही दूसरों के ऊपर निर्भर रहना होगा। राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए 430 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इस योजना का उद्देश्य गांव की महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना तथा ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन की सुविधाओं से अवगत कराना है। सरकार द्वारा तैनात बैंकिंग करेस्पोंडेंट सखियां इस कार्य को अंजाम देंगी।
UP BC Sakhi Yojna 2023 की पात्रता
इस योजना का हिस्सा बनने बनने वाले आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है। कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इन बैंकिंग करेस्पॉन्डेंस सखियों का चयन ग्राम पंचायत के अनुसार तय होगा।
वेतन कितना मिलेगा?
इसमें कार्य करने वाली महिलाओं को 6 माह तक हर महीने ₹4000 वेतन मिलेगा तथा बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए ₹50,000 अतिरिक्त दिए जाएंगे। 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इस में योजना में आवेदन करने की इच्छुक महिलाएं निम्न प्रक्रियाओं को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर यूपी बीसी सखी योजना का ऐप डाउनलोड करें।
- फिर उसमें दिए गए निर्देशों को क्रमशः फॉलो करते हुए फिल करते जाएं।
- उसके बाद आपको उस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इस योजना में एक व्यक्ति एक ही ग्राम पंचायत के तहत आवेदन कर सकता है।
- एक से अधिक पंचायत के आवेदन अमान्य घोषित कर दिए जाएंगे।