Unmarried Couple Rights: बहुत से कपल्स होते हैं जो शादी के बिना होटल रूम में चले जाते हैं। वहां जाकर वो समय बिताते हैं और भी कई चीजें होती हैं। लेकिन अगर उस दौरान पुलिस आ जाती है तो उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं। होटल में चेक इन करते समय रिसेप्शन पर आने वाले अनमैरिड कपल अपना-अपना आधार कार्ड तो दिखाते ही हैं लेकिन फिर भी कभी-कभी उन्हें पुलिस का सामना करना पड़ता है। अब गैर-शादीशुदा कपल्स के होटल जाने के नियम भी बदल गए।

अनमैरिड कपल को कई अधिकार मिले हैं लेकिन कुछ लोग उनके बारे में जानते नहीं हैं। होटल में जब अनमैरिड कपल जाते हैं या कहीं घूमने पर साथ एक रूम में रहते हैं तो इसे कानूनन जुर्म नहीं कहते हैं। अगर पुलिस आपे पूछताछ करती भी है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
अनमैरिड कपल के नियम क्या हैं? (Unmarried Couple Rights)
होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार, ऐसा कोई कानून नहीं है जिसमें अनमैरिड कपल को किसी होटल के कमरे में रुकने से रोके, बस शर्त ये है कि लड़का और लड़की बालिग होने चाहिए। दोनों के पास आईडी भी होनी चाहिए। अगर किसी शक के आधार पर पुलिस पूछताछ करती भी है तो गिरफ्तारी का अधिकार पुलिस को नहीं है। सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकत करना गैर कानूनी है लेकिन होटल रूम में बालिक कपल जाता है तो कोई समस्या नहीं है।
भारतीय कानून के अनुसार, कोई भी बालिग अपनी मर्जी से किसी भी होटल में किसी के साथ रह सकता है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक वकील ने बताया, ‘भारतीय वयस्का अधिनियम के मुताबिक, 18 साल की लड़की और 21 साल के लड़के को अपनी मर्जी से संबंध बनाना और शादी करने का पूरा अधिकार दिया गया है।’ बालिग लड़के और लड़की भी होटल रूम बुक करके वहां ठहर सकते हैं। बस उन्हें आईडी प्रूफ जमा करना है और इसके बाद कोई भी उन्हें होटल रूम देने से मना नहीं कर सकता है।
कई मामलों में पुलिस इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए इस एक्ट का इस्तेमाल होता है लेकिन अगर लड़के-लड़की का आपस में संबध है तो उनके घरवालों को जानकारी दी जाएगी उसके बाद पुलिस उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है।