सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी खुशखबरी, इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2250 रुपये की पेंशन, जानिए पूरी डिटेल्स

भारत सरकार अपने देश के लोगों को अलग-अलग तरीके से लाभान्वित करती रहती है। सरकार ने कई सारी योजनाएं चला रखी है जिसकी मदद से गरीब, बुढ़े, दिव्यांग और महिलाओं को सहायता राशि प्रदान किया जाता है, ताकि लोग अच्छे से अपना जीवन बसर कर सके।

Vidhwa Pension Yojana

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से सरकार की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से देश की महिलाओं को प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी, जो कि ठीक-ठाक अमाउंट होगी। जो लोग सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इसके बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए। इस के लिए उन्हें यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।

इस स्कीम के तहत महिलाओं को मिलेगा पेंशन

आपको बता दें कि सरकार की यह स्कीम अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग तय की गई है। भारत सरकार के द्वारा महिलाओं को दी जा रही इस स्कीम का नाम है विधवा पेंशन योजना। विधवा पेंशन योजना स्कीम के तहत सरकार उन लोगों को पेंशन देगी जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा जिनके पास कमाई का जरिया नहीं है और ना ही उन्हें कोई मदद करने वाला है। सरकार अपनी इस स्कीम के तहत महिलाओं को अपना जीवन अच्छे से गुजर-बसर करने के लिए पेंशन देगी।

इन महिलाओं को मिलेगा इस स्कीम के तहत लाभ

विधवा महिलाएं अपना जीवन अच्छे से जी सके, इसके लिए सरकार विधवा पेंशन योजना के तहत उन्हें पेंशन देने की प्लानिंग की है। चलिए जानते हैं किन महिलाओं को मिलेगा इस स्कीम के तहत लाभ। आपको बता दें कि इस योजना के तहत उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलेगा जो गरीबी रेखा से नीचे हैं, साथ ही वह महिलाएं भी इस पेंशन का लाभ नहीं उठा सकती जो सरकार के द्वारा चलाई जा रही दूसरे स्कीम का लाभ ले रही हो। विधवा पेंशन स्कीम उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच में है।

सभी राज्यों में पेंशन की सीमा अलग-अलग है

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के द्वारा विधवा पेंशन स्कीम की राशि 2250 रुपए तय की गई है। हरियाणा राज्य उन्हीं महिलाओं को विधवा पेंशन देगी जिनकी सालाना आय 2 लाख से कम है, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार विधवा पेंशन स्कीम की राशि 300 रुपये तय की है। इसके अलावा सरकार अपने यहां रह रही महिलाओं को 900 रुपए प्रति माह पेंशन देगी। राजस्थान इस स्कीम के तहत महिलाओं को ₹750 पेंशनदेने का निर्णय किया है। इसी तरह से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग राशि तय की गई है।

अगर कोई भी महिला विधवा पेंशन स्कीम के लिए आवेदन करना चाहती है तो उसके पास कुछ दस्तावेज अवश्य मौजूद होने चाहिए। विधवा पेंशन स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसी भी महिला के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता इत्यादि होने चाहिए।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें