Traffic Rules: दुनिया भर में ट्रैफिक नियम बनाए जाते हैं और इन नियमों का मकसद वाहन चालक व आम जनता की सेफ्टी है। हमारे देश में भी यातायात के लिए निर्धारित नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना सबके लिए अनिवार्य ही नहीं बल्कि हम सबका कर्तव्य भी है। ऐसे में जब आप यातायात के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो जाहिर सी बात है कि पुलिस आपको रोकेगी और गलत पाए जाने पर आपके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।
लेकिन यदि आप इस तरह की परेशानियों से बचना चाहते हैं तो यह आपके लिए मुश्किल नहीं है। आज के आलेख में हम आपको यातायात के नियमों के अनुकूल कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपके लिए चलान से बचने का बेहतरीन उपाय साबित होंगे।
ट्रैफिक सिग्नल को कभी ना करें नजर अंदाज
गाड़ी चलाते समय हमेशा ट्रैफिक सिग्नल व साइन बोर्ड पर नजर रखें। आप देखेंगे कि साइन बोर्ड पर अधिकतम गति सीमा और दूसरी जानकारियां लिखी होती है। साथ ही वार्निंग साइन का पालन करने से दुर्घटना वह ट्रैफिक जाम में फंसने से बच सकते हैं।
हमेशा साथ में रखें ये दस्तावेज
अमूमन यह देखा जाता है कि पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने पर भी आपका चालान काट दिया जाता है। अतः अपना ड्राइविंग लाइसेंस, RC, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट व इंश्योरेंस के कागजात साथ में रखें ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान आप सहजता से ये सब उपलब्ध करा सकें और चलान से बचें। आप अपनी सुविधा के लिए ये सभी डाक्यूमेंट्स अपने स्मार्टफोन, ट्रांसपोर्ट ऐप या डिजीलॉकर पर भी सेव कर लें, इससे आपको अलग से कागजात रखने की जरूरत नहीं होगी।
कार को कानूनी नियमों के तहत ही कराएं मॉडिफाई
याद रखें कि अपनी कार का मॉडिफिकेशन कानूनी नियमों की अंतर्गत ही कराएं। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो नि:संदेह आपका चालान कटेगा। अमूमन मॉडिफिकेशन में लोग ब्लैक फिल्म कोट लगवाते हैं। पर ध्यान रहे कि 0% विजिबिलिटी वाले शीशे लगाने पर आपका चालान कटेगा। साथ ही तेज लाइट वह हाई वॉल्यूम वाले साउंड सिस्टम भी चालान कटने का कारण हो सकते हैं। निर्धारित नियमों के तहत कार के सामने और पीछे के शीशे में 70% विजिबिलिटी आवश्यक है तथा साइड के शीशे में 50% विजिबिलिटी जरूरी है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
इस बात को भली भांति समझ लें कि ट्रैफिक नियम आपको सुरक्षित रखने और आपकी ही सुविधा के लिए हैं। अतः इन नियमों का पालन करने से आप सुरक्षित रहने के साथ चलान से भी बचेंगे। साथ ही इस बात की आदत बना लें कि गाड़ी के सभी कागजात सॉफ्ट कॉपी के रूप में या अपने फोन में सुरक्षित रखें, इससे चेकिंग के दौरान आप हर डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध करा सकेंगे और चलान से भी बचे रहेंगे। यहां यह बताना जरूरी है कि अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अपडेट करवाते रहें।