अपना घर भले ही कितना भी छोटा क्यों ना हो, सुकून वहीं मिलता है। हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना खुद का एक घर हो, जहां वो अपने परिवार के साथ जिंदगी की यादें इकट्ठा कर सके। एक गरीब परिवार कभी भी बड़े और आलीशान घर की कल्पना नहीं कर सकता, क्योंकि ये उसके लिये संभव नहीं है।
दिन रात मेहनत करने के बाद भी गरीब आदमी अपने लिये एक या दो कमरों वाला एक घर ही बना सकता है, वो भी पक्का हो ये जरूरी नहीं। हालांकि, किस्मत का पहिया अगर मोड़ बदल ले, तो कुछ भी संभव है। क्या पता एक गरीब आदमी को करोड़ों का आलीशान घर ही नसीब हो जाये।
ये पढ़ कर आप सोच में पड़ गये होंगे कि आखिर ऐसा हो कैसे सकता है। जो आदमी करोड़ तो किया हजारों में भी घर खरीदने में सक्षम नहीं होगा, वो करोड़ों का घर कैसे खरीद सकता है, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। एक गरीब पति पत्नी की किस्मत ने कुछ ऐसा रुख बदला कि वे लोग एक बीस करोड़ के घर के मालिक बन गये और अब जल्द ही इसे बेच कर करोड़पति बनने वाले हैं।
क्या है पूरा मामला?
ये कहानी मिडलैंड के निवासी एक कपल की है। जेड नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सहमति से एक लकी ड्रॉ में रजिस्ट्रेशन करवाया था और उसने इसके लिये सिर्फ 1 हजार रूपये भरे थे, लेकिन किसे पता था कि ये एक हजार रूपये का निवेश उन्हें करोड़पति बनाने वाला है। कुछ ही दिनों बाद घोषणा हुई कि किंग्सडाउन में मौजूद 20 करोड़ का घर इस कपल ने लकी ड्रॉ के माध्यम से जीत लिया है। ये बंग्ला काफी आलीशान है और किसी महल से कम नहीं है।
दोनों पति पत्नी इस घर में रहने लगे हैं और अब भविष्य को और भी उज्जवल बनाने के बारे में सोच रहे हैं। जेड और उनकी पत्नी अब ये घर बेचना चाहते हैं। जी हां, वे इस घर को बेच कर करोड़पति बनने वाले हैं। कपल ने इस घर को बेचने की कीमत 26 करोड़ रूपये तय की है।