दिल्ली में इस जगह सोमवार के दिन लगता है सबसे सस्ता बाजार, मात्र 50 रुपये में मिल जाती है महंगी-महंगी चीजें

वैसे तो दिल्ली में बहुत सी मार्केट है लेकिन हम आपको बताने जा रहे है आज दिल्ली के उस सस्ते बाजार के बारे में जहां आपको बिलकुल कम दामों पर मिल जाएंगी हर छोटी से छोटी चीजें, आइए विस्तार से जानकारी देते हैं इस बाजार के बारे में।

Karol Bagh Monday Market

राजधानी दिल्ली काफी फेमस है अपने मार्केट के लिए, बस जगह पर मिलने वाली चीजें होनी चाहिए हमारे बजट की। फिर वो मार्केट बन जाती है हम सबकी पसंदीदा। सोमवार हो या फिर मंगलवार हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है हफ्ते में एक बार लगने वाले बाजारों का।

अब आप देख लीजिए करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market) को ही, यहां लगता हैं सोमवार बाजार, जहां ज्यादातर चीजें मिल जाती हैं 50 रुपए में। अगर आपको खरीदना हो कोई बैग या कोई टॉप तो 100 रुपए से कम में आपको यहां सब कुछ मिल सकता है बड़े ही आसानी से।

क्या खरीद सकते हैं करोल बाग की मंडे मार्केट से?

आप खरीद सकते हैं यहां से सस्ते और डिजाइनर पर्स। यही नहीं बल्कि आप खरीद सकते हैं करोल बाग की मार्केट से सस्ती ज्वेलरी, साड़ी, लहंगा, सलवार सूट और कॉस्मेटिक आदि भी। यहां बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगी महंगे ब्राइडल की सस्ती कॉपी। करोल बाग की सोमवार मार्केट जानी जाती है अपने चप्पल-जूतों के लिए भी। यहां आपको मिल जाएंगे डिजाइनर जूते-चप्पल भी।

मार्केट की खासियत

सोमवार के दिन यहां लगती है स्ट्रीट मार्केट और स्ट्रीट मार्केट का मतलब है कि आप यहां कर सकते हैं कुछ भी मोल-भाव। यहां आपको देखने को मिल जाएगा 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक बहुत अच्छा सामान। ये मार्केट लगती है काफी लंबी और कई सारी दुकानें भी लगती हैं यहां, इसलिए आप यहां देख सकते हैं बहुत सी वैरायटी भी।

कब जाएं इस मार्केट?

सोमवार शाम 4 बजे से शुरू हो जाता है लगना ये बाजार। मगर इस मार्केट को पूरी तरह से लगने में 6 बज ही जाते हैं। यहां भीड़ लगना 6 बजे के आसपास शुरू हो जाती है। अच्छा होगा कि आप 6 बजे के करीब यहां पहुंच जाएं, आप यहां 10 बजे तक आराम से कर सकते हैं खरीदारी।

करोल बाग के सोमवार बाजार कैसे जाएं?

इस मार्केट में जाना ज्यादा मुश्किल नहीं है, यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से। बस आपको लेनी है द्वारका जाने वाली मेट्रो और झंडेवाला स्टेशन के बाद अगला स्टेशन करोल बाग है जहां आपको उतरना है। अच्छी बात तो यह है कि मेट्रो से निकलते ही ये मार्केट शुरू हो जाती है। यहां आपको नए फैशन ट्रेंड और जरूरत से जुड़ा हर सामान मिल जाएगा बड़ी ही आसानी से।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें