बाजारों में जितना क्रेज लोगों को कार खरीदने का है उतना ही क्रेज लोगों को कार के लिए एक खास नंबर चुनने का भी है और आजकल तो लोग अपनी गाड़ियों के लिए भी वीआईपी नंबर लेने के लिए खूब बोलियां लगा रहे हैं। देहरादून आरटीओ में 00001 नंबर की बोली 7 लाख 22 हज़ार तक गई और यह नंबर एक निजी कंपनी ने अपनी डेढ़ करोड़ की लग्जरी कार के लिए खरीदा है।
जब कभी भी परिवहन दफ्तरों से नए नंबर की सीरीज जारी की जाती है तो इस सीरीज में शामिल वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी होती है जिसकी ऑनलाइन बोली लगती है । आज के आलेख में हम आपको VIP नंबरों के जबरदस्त आकर्षण व लोगों में इसके बढ़ते क्रेज की जानकारी से रूबरू करवाएंगे।
खबरों के मुताबिक कुछ ही समय पहले देहरादून आरटीओ में UK-07 FR सीरीज खुली जिसके वीआईपी नंबर को लेने के लिए बड़ी-बड़ी बोलियां लगाई गईं। आरटीओ प्रशासन के कार्यकर्ता सुनील शर्मा ने बताया कि कल 38 नंबर ऑनलाइन नीलामी में रखे गए जिनमें से 27 नंबरों की नीलामी हो चुकी है और इसके माध्यम से तक़रीबन 18 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया जा चुका है।
देहरादून आरटीओ में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के नंबर बढ़ाने के साथ-साथ यहां वीआईपी नंबर पाने के लिए लोगों की होड़ भी बढ़ती जा रही है जबकि पहाड़ में इस तरह के दफ्तरों में खास उत्साह देखने को नहीं मिलता। देहरादून में देढ़ दो महीने के भीतर एक सीरीज खत्म हो जाती है। वहीं पहाड़ के दफ्तरों में एक सीरीज खत्म होने में 5 से 6 साल तक लग जाते हैं तथा यहां 0001 वीआईपी नंबर लेने के लिए भी कोई खास उत्साह नहीं दिखता।
इन नंबरों पर लगी सबसे ज्यादा बोली
UK-07 एफआर सीरीज के कुल 38 वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी हो गई है। 0009 नंबर 29000 रुपए में, 9999 नंबर 1.60 लाख रुपए में, 0007 नंबर 1 लाख 9 हज़ार रुपए में, 003 नंबर 84 हजार रुपए में और 0008 नंबर 70,000 रुपए में बिका। आरटीओ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी 0001 नंबर लाखों रुपए में बिका था। पिछली सीरीज के इसी नंबर पर 7 लाख 61 हजार रुपए की बोली लगाई जा चुकी थी।
हल्द्वानी के चाणक्य गुप्ता ने लगाई सर्वाधिक बोली
संभागीय परिवहन विभाग हल्द्वानी ने 1 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच UK04 एम सीरीज के 26 नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई जिसमें हल्द्वानी निवासी चाणक्य गुप्ता ने 3 लाख 38 हज़ार की सबसे ज्यादा बोली लगाकर वीआईपी नंबर 0001 को खरीदा। साथ ही इस बोली में 1 लाख 62 हज़ार की बोली लगाकर हरभजन सिंह ने 0009 नंबर खरीदा। वहीं आकांक्षा ने 1111 के लिए 1 लाख ₹5000 की बोली लगाकर VIP नंबर हासिल किया।