एक जमाना ऐसा था जब घड़ी केवल समय देखने के लिए उपयोग की जाती थी। घड़ी के बिना कोई भी काम सही समय पर नहीं किया जा सकता हैं। पर आज के ज़माने में ऐसा नहीं होता। आज के मार्केट में ऐसी ऐसी घड़ियां मौजूद हैं जो इंसान को न सिर्फ समय बताती हैं बल्कि आदमी के पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगा देती हैं। दुनियाभर में डिज़ाइनर और महंगी घड़ियों के लाखों दीवाने हैं।
कई घड़ियों को ऐसे भी डिज़ाइन किया जाता हैं, जिससे उन्हें हाथ मे ज्वेलरी की तरह पहना जा सके। ऐसी घड़िया हज़ारों लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में बिकती हैं। इन घड़ियों में लोग जितने पैसे खर्च करते हैं उतने में तो कोई नया घर या फ्लैट खरीदा जा सकता है।
तो चलिए आज जानते हैं उन घड़ियों के बारे में जिनकी कीमत करोड़ों रुपये हैं और उनकी खासियत के बारे में भी। आखिर ऐसा क्या हैं उन घड़ियों में जो वे इतनी महंगी हैं।
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी में सबसे पहले नाम आता हैं ग्राफ डायमंड्स हल्लुसिनेशन (graff diamonds hallucination) का। कहा जाता हैं कि इस घड़ी में 110 कैरट के रंगीन हीरे लगे हुए हैं। इस घड़ी की कीमत लगभग 55 मिलियन यानी 400 करोड़ रुपए हैं। इस घड़ी को खास इसमे लगे हीरे बनाते हैं। इसमें पिंक, ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज, येलो कलर के हीरे लगे हुए हैं। अगर इन डायमंड्स के शेप की बात करें तो यह हार्ट, पीअर, एमेराल्ड, राउंड शेप के डायमंड्स इस घड़ी में लगे हुए हैं।
इसके अलावा अन्य कई घड़िया हैं जो लगभग इतनी ही मेहेंगी हैं। इनमे ग्राफ डायमंड्स फॉसिनेशन, ब्रिगेट ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन मारिए-एंटोनेट, जैकब और सीओ. बिल्लिओनेरे, जैगर लेकोल्ट्रे जोएलेरी 101 मैनचेट, पटेक फिलिप हेनरी ग्रेव्य सुपरकंप्लिकेशन, ग्रैंड मास्टर चाइम, का नाम दुनिया की सबसे मेहेंगी घड़ियों में आता हैं।