बचपन में सेब खा रही ये बच्ची आगे चलकर बॉलीवुड पर किया राज, लेकिन अब हो चुकी है गुमनाम, क्या आपने उसे पहचाना?

फोटो में मासूम सी दिख रही इस बच्ची को पहचान पाना कई लोगों के लिये मुश्किल हो रहा है। हालांकि, हम आपको बता दें कि इस बच्ची का नाम आज के वक्त में बॉलीवुड की हिट अभिनेत्रियों में लिया जाता है। इन्होंने 90 के दशक में बॉलावुड को कई हिट फिल्में दी और अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गयी। हालांकि, ये अभिनेत्री अब वापस लौट आयी हैं।

Karisma Kapoor

बॉलीवुड इंडस्ट्रीज पर बहुत सारी अभिनेत्रियों ने लंबे समय तक राज किया है, लेकिन जब उनमे से किसी के बचपन की तस्वीर वायरल हो जाती है तो उसे पहचानना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसा एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक बच्ची सेब खाती नजर आ रही है, लेकिन उसे लोग नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए अब हम उनके बारे में जानते हैं।

फोटो में दिख रही बच्ची है कपूर खानदान की बेटी

चलिये हम आपकी परेशानी को और कम करते हुए आपको बता देते हैं कि फोटो में सेब खाती दिख रही ये प्यारी सी बच्ची और कोई नहीं बल्कि बेबो की बहन करिश्मा कपूर हैं। अपने बचपन की ये फोटो खुद करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थी।

Karisma Kapoor

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा था दिन का एक सेब आपसे डॉक्टर को दूर रखता है। फोटो में करिश्मा के नखरे और एक्सप्रेशंस को देख कर लगता है कि एक्टिंग का हुनर तो उनमें मां की कोख में ही आ गया था। अभिनेत्री के एक्सप्रेशंस मानो किसी टैलेंटेड एक्ट्रेस की तरह दिख रहे हैं। करिश्मा कपूर की इस फोटो पर उनके फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। ये फोटो काफी वायरल हो चुकी है।

17 साल की उम्र में की करियर की शुरूआत

25 जून 1974 को जन्मीं करिश्मा कपूर ने अपने अभिनय के लिये एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई अवॉर्ड्स जीते हैं। साल 1991 में  कपूर खानदान की इस बेटी ने फिल्म प्रेम क़ैदी के जरिये अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और बाद में जिगर (1992), अनाड़ी (1993), राजा बाबू (1994), कुली नंबर 1 (1995) सहित बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्मों में लीड रोल निभाया।

बॉक्स ऑफिस पर दी कई हिट फिल्में

करिश्मा साजन चले ससुराल (1996), जीत (1996) राजा हिंदुस्तानी (1996) और दिल तो पागल है (1997) में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। फिल्मों में उनके काम को देखते हुए लोग उन्हें हीरोइन नंबर 1 भी कहते हैं। उनकी बहन करीना कपूर खान भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं। करिश्मा ने 90 के दशक की कई टॉप फिल्मों में अहम रोल निभाए थे, हालांकि वे अब फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं। कुछ साल पहले ही अपने पति से तलाक लेकर करिश्मा भारत लौटी हैं।

अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा था नाम

करियर के दिनों में करिश्मा कपूर का नाम अजय देवगन औऱ अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा था। हालांकि, अभिनेत्री ने साल 2003 में अपने प्रेमी बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। इस शादी से करिश्मा की एक बेटी समायरा और बेटा कियान है, जिसकी कस्टडी करिश्मा के पास है।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!