बच्चों के बीच तेजी से फैल रहा है ये कैंसर, इन लक्षणों पर रखें खास ध्यान, फिर बनी रहेगी बच्चे की मुस्कान

आजकल बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी कैंसर का खतरा बढ़ गया है।  बच्चों में भी कई तरह के कैंसर देखे जा रहे हैं, इसलिए बहुत जरूरी है कि इस बात की ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखी जाए। बच्चों के किसी भी लक्षण को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और उचित समय पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

child cancer

100 में से तीन या पांच प्रतिशत बच्चों को अलग-अलग तरह के कैंसर होते हैं, जिनमें से ब्लड कैंसर और ब्रेन ट्यूमर ज्यादातर पाया जाता है, इसका बचाव करने के लिए बहुत जरूरी है कि हम जागरूक रहें और किसी भी तरह का अलग लक्षण दिखे तो तुरंत ही स्वास्थ्य विशेषज्ञ से मिले।

बच्चों में क्यों होता है कैंसर

बच्चों में कैंसर होने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है,  चिकित्सीय भाषा में इसे एथियोपैथिक कहा जाता है। वयस्कों में जो कैंसर के मामले देखे जाते हैं, उनमें कई ठोस कारण होते हैं, जैसे कि तंबाकू, गुटका या फिर अल्कोहल का ज्यादा सेवन करना, लेकिन बच्चों के कैंसर के कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। बच्चों की लाइफ स्टाइल भी इतनी बिजी नहीं होती जो कैंसर से रिलेट कर सके। अनुवांशिकता की वजह से बहुत दुर्लभ परिस्थितियों में बच्चों में कैंसर होता है, इसलिए इस पर स्टडीज की जा रही है, ताकि कारण जड़ से मिटाया जा सके। 

इन लक्षणों को ना करें अनदेखा

अगर आपके बच्चों में कोई भी विलक्षण लक्षण नजर आए तो उनको अनदेखा का नहीं करना चाहिए। जैसे कि अगर आपके बच्चे का वजन अचानक से कम होने लगे, सुबह के समय बच्चों को सिर दर्द या उल्टी जैसा महसूस हो, बार-बार उसे दौरे पड़ रहे हो, हड्डियों/जोड़ो/पीठ/पैरों में अधिकतर सूजन या दर्द रहना, बार-बार बुखार आ रहा हो, अक्सर मुंह से रक्तस्राव हो रहा हो, और त्वचा पर लाल धब्बे पड़ रहे हो, तो इस तरह के लक्षणों को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए और तुरंत ही स्वास्थ्य विशेषज्ञ से मिलना चाहिए, जिससे समय रहते आपके बच्चे का इलाज हो पाए और वो अपना जीवन हंसी खुशी जी सके। 

समय पर कराएं इलाज

भारत में हर साल लगभग 50, 000 से ज्यादा बच्चे कैंसर से पीड़ित होते हैं। अगर इनका समय रहते इलाज हो जाए तो वो पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते हैं और अपना जीवन अच्छी तरह से जी सकते हैं। अक्सर लोग अस्पतालों में या कैंसर विशेषज्ञ के पास पहुंचने में देरी कर देते हैं, जिस वजह इलाज में जटिलताएं पैदा हो जाती है। कोशिश करें कि जैसे ही बच्चों में आपको ये लक्षण नजर आएं, तुरंत ही डॉक्टर से मिले और समय पर प्रभावी इलाज कराएं, ताकि आपका बच्चा कैंसर मुक्त हो सके। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें