समय के साथ बहुत कुछ बदल जाता है और जरुरत व सहूलियत के हिसाब से लोगों की पसंद भी बदल जाती है। इसी कारण अब चार पहिया गाड़ियों में लोग इलेक्ट्रिक कार को प्राथमिकता दी रहे हैं। क्योंकि ये अपेक्षाकृत किफायती और सुविधाजनक होती है।
आज-कल इलेक्ट्रिक कारों में छोटी व काॅम्पैक्ट कारों का ट्रेंड देखा जा रहा है। इसी क्रम में आज के आलेख में हम आपको एक ऐसी ही जबरदस्त छोटी इलेक्ट्रिक कार की जानकारी देंगे जो फ्रांस की कंपनी Citroen द्वारा बनाई गई है।
Citroen’s My Ami Buggy EV
इस कार को Citroen कंपनी ने पूरी तैयारी के साथ मार्केट में उतारा है। बग्गी से लुक वाली इस कार को My Ami Buggy EV नाम दिया है। कंपनी अपनी इस कार को अगले वर्ष जून में फ्रांस, इटली, स्पेन आदि देशों के साथ ही मोरक्को व तुर्की में भी लॉन्च करेगी। कंपनी की मानें तो इस कार को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च करने का निर्णय नहीं लिया गया है। ये कॉम्पैक्ट कार बहुत सुविधाजनक तरीके से चलाई जा सकती है।
My Ami Buggy EV की फीचर्स
8 हॉर्स पावर वाली मोटर व 5.4 kWh बैटरी पैक वाली यह कार 45 किमी पर ऑवर्स की शानदार स्पीड से चलेगी। इसमें सिंगल चार्ज पर 74 किमी तक चलने की क्षमता मौजूद है। रगेड इलेक्ट्रिक वाहन के तर्ज पर बनाई गई ये बग्गीनुमा कार फिलहाल ग्रे व ब्लैक कलर कांम्बिनेशन में मिलेगी।
कूल फीलिंग देने वाली My Ami Buggy EV का कॉन्सेप्ट Citroen कंपनी 2021 में ही मार्केट में लाई थी तथा ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद कंपनी इसकी कुछ लिमिटेड यूनिट्स मार्केट में पेश करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मात्र 20 मिनट में ही इस कार की 150 यूनिट्स बुक हो गई थी।
My Ami Buggy EV की प्राइस
अब बात आती है कि कंपनी ने इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी रखी है। तो मैं आपको बता दूं कि My Ami Buggy EV की कीमत 13,029 डॉलर रखी गई है। यदि हम इसे भारतीय मुद्रा में बदले तो वह10.78 लाख रुपए होता है। यह इस कार की एक्स शोरूम कीमत है, इस वजह से इसकी ऑन रोड प्राइस थोड़ी अधिक होने वाली है।