भारतीय रेल देश में लंबी दूरी की यात्रा के लिए सबसे सस्ता व सुगम यातायात का साधन है। 67000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबाई वाला भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है। भारतीय रेलवे से करोड़ों लोग प्रतिदिन हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करते हैं।
आज हम आपको महाराष्ट्र जिले में चलने वाली एक ऐसी ट्रेन के विषय में बताने जा रहे हैं जो देश की सबसे छोटी ट्रेन है व सबसे कम दूरी की रेल यात्रा के लिए जानी जाती है। नागपुर से अजनी के बीच मात्र 3 किलोमीटर की दूरी वाला रूट है इस ट्रेन का।
लेकिन आपको जानकर अचरज होगा कि इतनी कम दूरी के सफर के लिए भी आपको अच्छा खासा किराया देना पड़ेगा जी हां, मात्र 9 मिनट के सफर के लिए जनरल क्लास का टिकट ₹60, स्लीपर क्लास 175 रुपये, एसी-3 का टिकट ₹555, एसी-2 क्लास के लिए ₹760 और वही एसी-1 का किराया 1255 रुपए है।
अजनी रेलवे स्टेशन पर महिला कर्मचारियों का वर्चस्व
इस स्टेशन के विषय में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि इस रेलवे स्टेशन पर नियुक्त कुल 22 रेल कर्मियों में सभी महिलाएं है जिसमें स्टेशन मास्टर सहित 6 कमर्शियल क्लर्क, 4 टिकट चेकर, 4 कुली, 4 सफाई कर्मी व 3 आरपीएफ कर्मी नियुक्त हैं। मुंबई के माटुंगा तथा जयपुर के गांधीनगर स्टेशन भी पूरी तरह से महिला कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जाने जा चुके हैं।
कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज है अजनी रेलवे स्टेशन:
अजनी रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली अधिकांश ट्रेनों का 2 मिनट का स्टॉपेज रहता है। नागपुर मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम के रहने वाले लोग प्रतिदिन इस स्टेशन से आवागमन करते हैं। नागपुर तक आने वाली जितनी भी ट्रेनें हैं, वे अजनी तक आते-आते लगभग खाली हो जाती हैं। तो ये दिलचस्प जानकारी थी भारतीय रेल यात्रा के सबसे छोटे रूट,सबसे कम समय और सबसे कम दूरी वाली ट्रेन के विषय में।