बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के पति की आयु और फिटनेस से नहीं खाता मेल, तस्वीर देखकर यकीन करना मुश्किल

जब कोई लोकप्रिय अभिनेता या अभिनेत्री किसी के साथ शादी के बंधन में बंधते हैं, तो इसकी खबर पूरे देश को पता चल जाती है। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में कई स्टार्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों की दुनिया से हटके अपना जीवन साथी चुना है। कुछ एक्ट्रेसेज़ तो ऐसी हैं, जिनके पतियों को देख कर अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं कि ये उस अभिनेत्री के पति हैं।

husbands of bollywood actresses
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की उन हिट एक्ट्रेसेज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने फिल्मों की दुनिया से बाहर अपना जीवन साथी चुना। इसके अलावा उनके पति की आयु और फिटनेस देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वही शख्स उस खुबसूरत अभिनेत्री का पति है तो चलिए आज हम ऐसे ही कुछ पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं।

1. जूही चावला

Juhi Chawla Jay Mehta

अभिनेत्री, जूही चावला, उद्योगपति, जय मेहता के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को अंत तक गुप्त ही रखा। उन्होंने 1997 में जय मेहता से शादी की। इस जोड़े को एक बेटा और एक बेटी हैं। जूही चुनिंदा भूमिकाओं में काम कर अपने फिल्मी करियर को जिंदा रखे हुए हैं।

2. ट्यूलिप जोशी

Tulip Joshi Captain Vinod Nair

मेरे यार की शादी है के जरिये फेमस होने वाली अभिनेत्री ट्यूलिप जोशी ने बॉलीवुड में ज्यादा सफलता ना मिलने के बाद साउथ में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वहाँ भी चीजें उनके लिए अच्छी नहीं रहीं। अभिनेत्री ने कैप्टन विनोद नायर के साथ शादी की, जो अब एक रणनीतिकार, लेखक और उद्यमी हैं।

3. किम शर्मा

Kim Sharma Ali Punjani

करियर किम शर्मा का भी बॉलीवुड में ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। कीम शर्मा ने केन्या के एक बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी। हालांकि इससे पहले अली पुंजानी अपनी पहली पत्ना को तलाक दे चुके थे। कुछ सालों बाद अली पुंजानी ने कीम शर्मा से भी तलाक ले लिया।

4. पूजा भट्ट

pooja bhatt and Manish Makhija

बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकी पूजा भट्ट ने भी अपना हमसफर फिल्मों की दुनिया से नहीं ढूंढा। साल 2003 में पूजा भट्ट ने एक वीजे से शादी थी, जिनका नाम मनीष मखीजा है। हालांकि, इनका रिशअता साल 2014 में खत्म हो गया।

5. फराह खान

Farah Khan Shirish Kunder

मशहूर बॉलीवुड डॉयरेक्टर, एक्ट्रेस, लेखक और कोरियोग्राफर फराह खान के पति के बारे में जिसे पता ना हो, वो तो देख कर भी इन दोनों को कोई कपल नहीं कह सकता। फराह ने खुद से उम्र में 6 साल छोटे शिरीष कुंदर के साथ शादी रचाई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं और परिवार काफी खुशी से रहता है।

6. भूमिका चावला

Bhumika Chawla Bharat Thakur

फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं भूमिका चावला बॉलावुड में ज्यादा नजर नहीं आयी। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी। भूमिका ने साल 2007 में एक योगा टीचर से शादी की, जिनका नाम भरत ठाकुर है।

error: Alert: Content selection is disabled!!