टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक साथ चोटिल हुए 5 खिलाड़ी, अब T20 विश्व कप खेलना मुश्किल

Team India: भारतीय टीम अभी T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी तैयारी को और मजबूत बनाने में जुटी हुई है इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा और टीम के कोच राहुल द्रविड़ कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं ताकि टीम का कंबीनेशन बेहतर बन सके, लेकिन भारतीय टीम में सही विकेटकीपर बल्लेबाज की परेशानी अभी भी खत्म नहीं हुई है।

Team India

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के कुछ ऐसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं जो लगातार चोटिल हो रहे हैं जिस वजह से भारतीय टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक साथ पांच भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं जिससे कप्तान और टीम के हेड कोच काफी परेशान है। ऐसे में बताया जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए यह सभी दिग्गज खिलाड़ी नाकाम साबित हो सकते हैं।

टखने की चोट से परेशान है सूर्य कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम आपने जरूर सुना होगा, विगत कुछ दिनों से चोट की वजह से काफी परेशान है। पिछले साल साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में इनको चोट लग गई थी‌ इसके बाद सर्जरी की गई है लेकिन अभी तक उवर नहीं पाए हैं।एसे में बताया जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप से बाहर रह सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के दौरान घायल हो गए थे इसके बाद इन्हें टीम से बाहर रखा गया है। इनके इलाज हेतु बीसीसीआई की टीम लंदन ले जाएगा, अगर मोहम्मद शमी T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ठीक नहीं होता है तो भारतीय टीम को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

हार्दिक पांड्या भी चोट की वजह से छोड़ दी कप्तानी

भारतीय टीम के T20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के दौरान घायल हो गए थे तब से हार्दिक पांड्या लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। यदि हार्दिक पंड्या T20 वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं होते हैं तो भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लग सकता है।

वहीं भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनना असंभव लग रहा है लेकिन यदि फिट रहते हैं तो बैक ओपनर के तौर पर इस खिलाड़ी पर विचार विमर्श किया जा सकता है।

दूसरी तरफ भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी से हमेशा चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं हालांकि T20 वर्ल्ड कप में इनका सिलेक्शन भारतीय टीम में हो सकता है कि नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन यदि फिट रहते हैं तो परिस्थिति के अनुकूल विचार किया जा सकता है।