भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी जोरों शोरों से है। ग्राहक पेट्रोल या डीजल के व्हीकल की बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रेफर कर रहे हैं, इसके पीछे एक प्रमुख कारण है कि कंपनियां भी एडवांस्ड फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही है।

इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद के स्टार्टअप स्विच मोटोकॉर्प ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिललॉन्च किया है, जिसका नाम CSR762 है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा का निवेश किया है, जिसके तहत इस मोटरसाइकिल को हाई स्टैंडर्ड क्वालिटी के साथ तैयार किया गया है।
स्विच CSR762 में मिलेंगे थ्री राइडिंग मोड
Switch CRR 762 में आपको तीन स्टैंडर्ड रीडिंग मोड मिलेंगे, जिसमें रिवर्स, स्पोर्ट और पार्किंग मोड शामिल है। इस मोटरसाइकिल की मोटर 3kW PMS की पावर की है, साथ ही इसमें 5 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले भी मिलेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको थर्मोसाइफन कूलिंग सिस्टम जैसा एडवांस्ड फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें सेंट्रल ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है, जो ओवरहीटिंग कम करने में मदद करता है। लग्जरी, स्टाइल और स्टेबिलिटी के हिसाब से CSR 762 बहुत ही परफेक्ट मोटरबाइक है, डिजाइन में ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगती है।
Switch CRR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड
आज-कल इलेक्ट्रिक मोटर बाइक में सबसे महत्वपूर्ण उसकी स्पीड है, क्योंकि अधिकतर मोटरबाइक कम पावर की बैटरी की वजह से ज्यादा स्पीड नहीं देती। बात करें CSR 762 इलेक्बाट्इरिक बाइक की तो इसमें आपको 3.6kWh की लिथियम आयन स्वैपेबल बैटरी मिलेगी, जिसे 3 किलोवाट की मोटर से जोड़ा गया है। वह मोटर 13.4bhp की पावर और 165nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो CSR 762 में आपको 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। वहीं, कंपनी का दावा है कि इस बाइक से 140 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। इसमें कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम दिया गया है।
Switch CRR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
Svitch CSR 762 को आप ₹1 देकर Pre-book कर सकते हैं तथा इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी की तरफ से दी गई ऑफिशियल डिटेल्स के मुताबिक लॉन्च होने के तुरंत बाद ही इसे 12000 से अधिक आर्डर मिल चुके हैं, इस बाइक की डिलीवरी इस साल अगस्त महीने से शुरू हो सकती है। बाजार में आने के बाद यह बाइक Tork Kratos R और Matter Aera को टक्कर दे सकती है।