SMILE Scheme 2023 : स्माइल योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता तथा आवेदन करने की प्रक्रिया

SMILE Scheme 2023 : भारत सरकार ने स्माइल योजना की शुरुआत की है, जिसका लाभ देश के किन्नरों (Transgender) को दिया जाएगा। केन्द्र सरकार इस योजना की मदद से ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा में लाने का काम करेगी। हमारे देश में केन्द्र तथा अलग-अलग राज्यों के सरकारों के द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है, लेकिन उसमे से बहुत ही कम ऐसी स्कीम है जो देश के किन्नरों के लिए शुरू किया गया है।

SMILE Scheme

भारत में रहने वाले लोगों के अलग-अलग समुदायों के लिए हमेशा कुछ न कुछ योजनाएं शुरू की जाती है, जिसका मकसद लोगों का भला करना होता है। लेकिन हम सब के बीच एक और समुदाय रहता है, जिसे किन्नर (Transgender) कहा जाता है, उसके उपर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है। लेकिन अब केन्द्र सरकार ने स्माइल योजना 2023 शुरू करके देश के किन्नरों के बारे में भी सोचा है। SMILE Scheme को लेकर आपके मन में बहुत सारे प्रश्न होंगे, जिसके बारे में हमने इस लेख में बताया है तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।

स्माइल (SMILE Scheme) योजना 2023 क्या है?

स्माइल योजना 2023 की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है, ताकि इसकी मदद से देश में मौजूद किन्नरों को मुख्य धारा में लाया जा सके। SMILE Scheme की मदद से ट्रांसजेंडर को एक नहीं बल्कि कई योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। इसके तहत किन्नर भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले पाएंगे। इसके अलावा जो बच्चें ट्रांसजेंडर है उन्हें भारत सरकार की तरफ से पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा कि इस स्कीम के लिए उन्हें नेशनल पोर्टल पर पंजीकरण करवाना बहुत ही आवश्यक है।

SMILE Scheme Summary

योजना का नामस्माइल योजना
शुरू किसने कीकेन्द्र सरकार ने
लाभ किसे मिलेगादेश के किन्नरों को
उद्देश्य क्या हैकिन्नरों का विकास करना
साल2023
ऑफिसियल वेबसाइटजारी नहीं की गई है

स्माइल योजना 2023 का उद्देश्य क्या है?

भारत सरकार ने स्माइल योजना की शुरुआत देश के किन्नरों के लिए किया है। इस स्कीम को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य किन्नरों को मुख्य धारा में लाने का है। SMILE Scheme के तहत देश के सभी किन्नरों को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी। अब भारत सरकार चाहती है कि देश के सभी किन्नर बच्चे भी पढ़ाई करें, इस के लिए उन्हें स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा। अब मैं एक चीज क्लियर कर देना चाहता हूं कि स्माइल योजना 2023 के तहत उन्हीं ट्रांसजेंडर बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगा, जो नौवीं कक्षा से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई कर रहे होंगे।

भारत सरकार द्वारा किन्नर बच्चों की पढ़ाई के लिए 13500 रुपये स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। स्माइल योजना के तहत ट्रांसजेंडर्स को कौशल विकास तथा आजीविका भी मिलने वाली है। इस योजना से यह साबित हो रहा है कि केन्द्र सरकार चाहती है कि अब देश के किन्नर भी सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सके। इस वजह से देश के सभी ट्रांसजेंडर्स को SMILE Scheme के तहत मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।

स्माइल योजना के तहत आने वाली कुछ योजनाएं

स्माइल योजना के तहत कई ऐसी स्कीम है जिसका लाभ देश के किन्नरों को मिलने वाला है, जिसके बारे में नीचे हमने बताया है जो इस प्रकार है :-

छात्रवृत्ति – स्माइल योजना के अंतर्गत देश के सभी ट्रांसजेंडर को छात्रवृत्ति दी जाएगी। लेकिन यह स्कॉलरशिप उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो नौवीं कक्षा से लेकर स्नातक की पढ़ाई कर रहे होंगे।

कौशल विकास तथा आजीविका – देश के किन्नरों को पीएम दक्ष योजना के तहत विकास एवं आजीविका भी मिलने वाली है, जिसका लाभ हर ट्रांसजेंडर को उठाना चाहिए।

ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का प्रावधान – भारत सरकार ने फैसला किया है कि अपराध जैसी घटनाओं को रोकने के लिए देश के सभी राज्यों में ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेल की स्थापना होगी।

चिकित्सा स्वास्थ्य – भारत सरकार की स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किन्नरों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी।

आवास की सुविधा – देश के ट्रांसजेंडर्स को गरिमा ग्रह की सुविधा दी जाएगी, इसके तहत भोजन, वस्त्र तथा मनोरंजन के अलावे भी कई तरह की सुविधा मिलने वाली है।

स्माइल योजना 2023 की कुछ विशेषताएं

  • इस योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस वजह से इसका लाभ भी देश के सभी किन्नरों को मिलेगा।
  • इसकी वजह से किन्नर भी आयुष्मान भारत योजना लाभ ले पाएंगे।
  • अब ट्रांसजेंडर बच्चों को भी स्कॉलरशिप दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत नौंवीं कक्षा से लेकर स्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगा।
  • इस स्कीम के तहत छात्रों को 13500 रुपये स्कॉलरशिप दिया जाएगा।
  • इसका लाभ सिर्फ नेशनल पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा।
  • इस स्कीम के लिए साल 2021-22 से लेकर 2025-26 तक के लिए कुल 365 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • स्माइल योजना 2023 का लाभ तकरीबन 60000 नागरिक ले पाएंगे।
  • इस स्कीम के तहत ट्रांसजेंडर्स को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा।
  • इन सबके बाद ट्रांसजेंडर्स को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

स्माइल योजना 2023 के लिए जरुरी दस्तावेज

जब आप SMILE Scheme का लाभ उठाने के लिए आवेदन करेंगे तो उस दौरान आपको कई दस्तावेज देना होगा। जो इस प्रकार है :-

  • आवेदन करने वाला ट्रांसजेंडर भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र भी होना जरुरी है।
  • इसके अलावा उनके पास आयु का प्रमाण भी होना चाहिए।
  • उसके बाद उनके पास राशन कार्ड भी होना जरुरी है।
  • उस दौरान एक उन्हें ईमेल आईडी भी देना होगा।
  • उनके पास मोबाइल नंबर भी होना आवश्यक है।
  • अंत में उन्हें पासपोर्ट साइज फोटो भी देना पड़ेगा।

स्माइल योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप जल्द से जल्द SMILE Scheme का लाभ लेना उठाना चाहते हैं और इस के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको फिलहाल इंतजार करने की आवश्यकता है। क्योंकि भारत सरकार स्माइल योजना की शुरुआत तो कर दी है, लेकिन इस के लिए उन्होंने अभी तक आवेदन लेने की प्रक्रिया चालू नहीं की है, इस वजह से फिलहाल आपको इंतजार करने की आवश्यकता है। जब इस योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिया जाएगा, फिर हम इस लेख को अपडेट कर देंगे।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें