Small Business Ideas: हमारे देश भारत में बच्चे के पैदा होने के बाद उसका मुंडन करवाया जाता है। ऐसे में मंदिरों में बालों के ढेर लग जाते हैं। वहीं, ब्यूटी पार्लर और हेयर सलोन्स में भी लोग हेयरकट करवाने जाते हैं, जिस वजह से वहां भी काफी बाल इकट्ठे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये बाल बेकार नहीं होते।
इन टूटे-कटे बालों का एक भरा पूरा बिजनेस होता है। इन बालों से लोग लाखों करोड़ों रूपये कमाते हैं। जी हां, बालों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो इसके मालिक को मालामाल बना देता है। अगर आप यह बिजेस करने के लिए तैयार है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए, क्योंकि आगे हमने इसकी सभी जानकारी दी है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय लोगों के बालों की मांग ज्यादा
बालों के बिजनेस के बारे में हमारे देश भारत में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है, क्योंकि ये मुख्य तौर पर विदेशों में ही होता है, लेकिन इसके लिये भारत से भी भारी मात्रा में बाल भेजे जाते हैं और इसके उन्हें लाखों रूपये मिलते हैं। भारतीय महिलाओं के बालों की मांग अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कहीं अधिक हैं, क्योंकि यहां की ज्यादातर महिलाओं के बाल कैमिकल रहित होते हैं, वो इसलिये क्योंकि गांवों की महिलाएं बालों की रंगाई आदि पर कम ही पैसे खर्चती हैं। इस वजह से इनके बाल नेचरल होते हैं। भारतीय बालों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत भी काफी ज्यादा मिलती है।
मंदिरों और सलोन से विदेश जाते हैं बाल
भारत से ये बाल चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा में भेजे जाते हैं। ये वही बाल होते हैं, जो देश के मंदिरों में मुंडन के बाद और पार्लर या सलोन में हेयरकट के बाद इकट्ठे होते हैं।
दरअसल, इन बालों को फैक्ट्री तक पहुंचाया जाता है, जहां इन बालों से विग बनते हैं। जी हां ये वही विग हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाली अभिनेत्रियां यही विग लगाती हैं।
फैक्ट्री में लाते ही सबसे पहले बालों को सुलझा कर उन्हें धोकर सुखाया जाता है। इसके बाद क्वालिटी के आधार पर बालों को अलग किया जाता है। इसके बाद विदेशों में इन बालों से विग बनायी जाती है। बालों के साइज और क्वालिटी के आधार पर इनकी कीमत तय की जाती है, लेकिन खबरों की मानें, तो ये बाल 7-8 हजार रुपये किलो के हिसाब से बिकते हैं। वहीं, कैमिकल रहित बालों की कीमत इससे भी ज्यादा होती है। जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में बालों का 22 हजार 500 करोड़ का कुल कारोबार है और हर साल इसमें तेजी से वृद्धि हो रही है।