सीनियर सिटीजन इस स्कीम में मात्र 2 लाख रुपये करें निवेश, फिर सिर्फ ब्याज से होगी 82,000 की इनकम

Senior Citizens Savings Scheme: सीनियर सिटीजन की जमा पूजीं वो होती है जिसके सहारे वो अपना जीवन काटते हैं। इसलिए उसको लेकर वो लोग कोई रिस्क नहीं लेते। वो अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट में नवेश करते हैं जिससे उन्हें उनके बुढ़ापे में अच्छा रिटर्न मिल सके। अक्सर बुढ़ापे में उनके बच्चे ओल्ड एज होम में पहुंचा देते हैं लेकिन अगर आपको अपने साथ ऐसा होता नहीं देखना है तो इस स्कीम को समझें और समय रहते इसमें निवेश कर दें जिससे आपका बुढ़ापा अच्छे से बीत सके।

Senior Citizens Savings Scheme

सीनियर सिटीजंस के पास जितनी भी जमा पूंजी होती है वो उसे सही जगह लगाना चाहते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट पर गारंटीड ब्याज मिलता है और वो सुरक्षित भी होता है। लेकिन आपको SCSS यानी Senior Citizens Savings Scheme के तहत ही पैसा लगाना चाहिए जिसमें आपको अच्छी ब्याज दर मिल सकती है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार बताते हैं।

क्या है सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम? (Senior Citizens Savings Scheme)

सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम के तहत मात्र 1000 रुपये का शुरुआती निवेश करें। जमा करने की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। इस स्कीम में 1000 मल्टीपल में रकम जमा होती है जिसका मैच्योरिटी पीरियड 5 सालों का होता है। जमाकर्ता इसकी मैच्योरिटी 3 साल और बढ़ा सकता है लेकिन इसे 4 सालों बाद ही बढ़वा लेना चाहिए, जिससे सही समय पर ज्यादा ब्याज दर मिल सके।

एक्सीटेंडेट खाते पर मैच्योरिटी की तारीख लागू दर पर ब्याज मिल जाता है। कोई जब 60 साल या उससे ज्यादा का है तो वो इस स्कीम में निवेश करके मुनाफा भी कमा सकता है। वीआरएस लेने वाले सिविल सेक्टर के सरकारी कर्मचारी और डिफेंस से रिटायर लोगों के लिए इस स्कीम में कुछ छूट दी गई है।

इस अकाउंट को सिंगल या जीवनसाधी के साथ मिलकर खोला जा सकता है। इस स्कीम में सेक्शन 80c के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। अगर कोई इस योजना में 1 लाख निवेश कर रहा है तो 5 साल बाद आपको 1,41,000 रुपये मिल जाएंगे। अगर 2 लाख निवेश करता है तो 2,82,000 रुपये मिलते हैं, वहीं जैसे-जैसे रकम बढ़ेगी आपका रिटर्न भी बढ़ता चला जाएगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें