Account Suspended
This Account has been suspended.
Contact your hosting provider for more information.
घर के आस-पास मौजूद ये जीव बना देगा 85 करोड़ का मालिक, फिर बदल जाएगी पूरी जिंदगी

घर के आस-पास मौजूद ये जीव बना देगा 85 करोड़ का मालिक, फिर बदल जाएगी पूरी जिंदगी

जहरीले जीव का ख्याल आते ही अमूमन हम सभी के दिमाग में सांप का नाम ही याद आता है। यद्यपि यह सही है कि सांप एक विषधर जीव है पर आपको अचरज होगा कि इससे भी जहरीला जीव हमारे आसपास ही मौजूद रहता है और उसका विष सर्प के विष से भी ज्यादा घातक और विषाक्त होता है।

Scorpion Venom

नदी, तालाब के किनारे अथवा पेड़ पौधे और झाड़ियों के बीच इस छोटे से जीव से हम सब का सामना कभी ना कभी हो ही जाता है। “बिच्छू” के नाम से जाने जाने वाले इस जीव को देखते ही या तो हम इसे झटक कर दूर कर देते हैं या खुद इससे दूर चले जाते हैं।

यह तो हम सभी जानते हैं कि जोखिम उठाने वाले लाभ भी बहुत कमाते हैं। जी हां यदि हम इस छोटे से जीव का सामना करने का जोखिम उठाएं तो यह हमें 85 करोड़ का मालिक बना सकता है। क्यों? और कैसे? आज हम इसी विषय पर आपको महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं-

छोटी से जीव में है करोड़पति बनाने की क्षमता

एक ऐसा जीव जो दिखने में छोटा है लेकिन इसके जहर से आप करोड़पति बन सकते हैं। आपको अचरज होगा कि जिस जीव के ज़हर से जान जा सकती है, वही ज़हर यदि आपके हाथ लग जाए तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता।

1 लीटर जहर की कीमत 85 करोड रुपए

इस जीव की खोज में आपको दक्षिण अफ्रीका या अमेजॉन के जंगलों में नहीं जाना होगा बल्कि आपके घर के आसपास ही यह जीव मौजूद होते हैं। “बिच्छू” के नाम से जाने जाने वाले इस जीव के डंक मारने पर यदि सही समय से इलाज न हुआ तो जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिच्छू के 1 लीटर जहर की कीमत 85 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

एक बिच्छू में दो मिलीलीटर जहर होता है मौजूद

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक बिच्छू में 2 मिलीलीटर तक जहर निकाला जा सकता है। अब यह प्रश्न स्वाभाविक है कि आखिर इस ज़हर की क्या उपयोगिता है और यह क्यों इतनी अधिक कीमत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकता है? दरअसल एंटी वेनोम बनाने के अतिरिक्त ऑस्टियोअर्थराइटिस, इरीटेबल बोवल सिंड्रोम और माइएस्थेनिया ग्रेविस जैसी बीमारियों के इलाज में इसे प्रयुक्त किया जाता है। लैब में इसे पाउडर फॉर्म में बनाने के बाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है।