संजय लीला भंसाली मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन फिल्म मेकर व डायरेक्टर हैं। 1999 में भंसाली ने सलमान खान व ऐश्वर्या राय के साथ एक फिल्म बनाई थी ‘हम दिल दे चुके सनम’। यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और इसी के साथ सलमान और ऐश्वर्या का प्रेम परवान चढ़ा। ये बात अलग है कि बाद में यह जोड़ी किन्हीं कारणों से अलग हो गई।
आज के आलेख में हम भंसाली की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए एक दिलचस्प वाकये का जिक्र करेंगे जिससे जाहिर होता है कि सलमान का ऐश्वर्या के प्रति प्रेम परवाह में तब्दील हो चुका था। उस फिल्म में उनके साथ काम करने वाले सह कलाकारों ने भी इस बात की पुष्टि की कि सलमान व ऐश्वर्या की लव स्टोरी इसी फिल्म से शुरू हुई।
स्मिता जयकर ने फिल्म के एक दृश्य का किया कुछ इस तरह जिक्र
फिल्म हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या की मां का किरदार निभाने वाली स्मिता जयकार ने स्वयं एक फिल्मी साक्षात्कार के दौरान सेट पर हुए एक वाकये का जिक्र किया जिसमें सलमान फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर भड़क गए। ऐसे तो सलमान बहुत फ्रेंडली नेचर के व हंसमुख हैं लेकिन जब वह गुस्से में होते हैं तो जरूरत से ज्यादा सीरियस हो जाते हैं।
दरअसल आंखों की गुस्ताखियां गाना… सलमान व ऐश्वर्या पर शूट होना था जो कि एक रोमांटिक सॉन्ग था। इसके एक सीन को भंसाली ऐश्वर्या को एक्ट करते हुए समझा रहे थे कि तुम्हें ऐसे करना है। इस दौरान दृश्य को एक्ट करते हुए भंसाली ऐश्वर्या को वैसे ही समझाने लगे जैसे गाने के दृश्य में सलमान को करना था।
भंसाली द्वारा ऐश्वर्या को इस तरह बार-बार छूकर समझाना सलमान को नागवार गुजरा और उन्होंने तेज आवाज में भंसाली को टोकते हुए ऐश्वर्या को छूने पर ऐतराज किया। स्मिता बताती हैं कि इसी से आप सलमान का ऐश के प्रति जबरदस्त लगाव का अंदाजा लगा सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि इस फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री के पीछे युवा ऐश्वर्या की दमकती खूबसूरती व चमकती आंखों का करिश्मा शामिल था।
सलमान के कहने पर ही भंसाली ने ऐश्वर्या को किया था साइन
फिल्मी खबरों की मानें तो संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म में पहले माधुरी दीक्षित को साइन करने वाले थे लेकिन सलमान के कहने पर उन्होंने ऐश्वर्या राय को ले लिया।
एक गंभीर प्रेम प्रसंग परवान चढ़कर टूट गया
संभवत सलमान व ऐश्वर्या की ये एकमात्र रोमांटिक फिल्म थी। यद्यपि इसके बाद भी उन्होंने एक दो फिल्मों में साथ काम किया लेकिन ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी केमिस्ट्री किसी में नहीं दिखी। खबरों की मानें तो सलमान वह ऐश्वर्या एक दूसरे के प्रति बहुत सीरियस थे इसीलिए सलमान ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे।
लेकिन उस समय ऐश्वर्या अपने करियर की वजह से शादी के लिए तैयार नहीं हुई और धीरे-धीरे उनके मतभेद मनमुटाव में बदलने लगे और अंततः इस प्रेम कहानी का अंत हो गया। आज की डेट में ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन की पत्नी और एक बेटी की मां हैं। वहीं सलमान आज भी अविवाहित हैं।