Salaar Box Office Collection Day 23: सालार ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, आठवें दिन मचाई तबाही

Salaar Box Office Collection: आखिरकार इतने लम्बे इंतज़ार के बाद सालार फाइनली बॉक्स ऑफिस पर आ ही गई। इसके रिलीज़ डेट को कई बार आगे बढ़ाया गया और अन्य कई तरह की अटकलें लगाई गई। लेकिन अब सालार अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए परदे पर आ चुकी है। इस फिल्म में आपको साउथ के सुपरस्टार प्रभास देखने को मिलेंगे जो कि अपने एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। 

Salaar Box Office Collection

हालाँकि उनको अपनी पिछली फिल्म आदिपुरुष में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, लेकिन सालार में वो अपने पुराने फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अब वह सिर्फ साउथ सुपर स्टार न रहकर हिंदी फैंस के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। इसी वजह से बा उनके फैंस सिर्फ भारत के नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड लेवल पर है। इसलिए उनकी फिल्मों की कमाई में एक बड़ा हिस्सा विदेशों की स्क्रीनिंग का भी शामिल होता है। 

उनकी फिल्में अब विदेशों में भी तगड़ा परफॉर्म कर रही हैं।  जैसे कि हमने आपको बताया कि आदिपुरुष में उनको दर्शकों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसलिए अब उनकी सारी उम्मीदें सालार पर टिकी हुई है। हालांकि उनकी सालार का मुकाबला बॉलीवुड के किंग खान की डंकी के साथ है जिसे एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। अब ये कौतुहल का विषय है कि परिणाम आखिरी में क्या होंगे। डंकी की चोट बरकरार रहेगी या फिर सालार का जलवा। 

Salaar Box Office Collection

सालार के पहले हफ्ते के बिज़नेस पर पहले ही दिन फिल्म ने धमाकेदार एंट्री के साथ शुरुआत करते हुए 90 करोड़ के आकंड़े को पार कर लिया। फिर उसके बाद रोज 50 -55 करोड़ की कमाई करते हुए 8 दिनों 313.2 करोड़ के पार जा पहुंची है। अब देखते हैं कि कितनी जल्दी ये फिल्म 500 करोड़ फॅमिली में शामिल हो जाएगी। 

Salaar Box Office Total Collection313.2 करोड़
Salaar Box Office Collection Day 84.3 करोड़
Salaar Box Office Collection Day 713.50 करोड़
Salaar Box Office Collection Day 617 करोड़
Salaar Box Office Collection Day 523.50 करोड़
Salaar Box Office Collection Day 442.50 करोड़
Salaar Box Office Collection Day 364.07 करोड़
Salaar Box Office Collection Day 255 करोड़
Salaar Box Office Collection Day 190.7 करोड़

फिल्म सालार की कास्ट इस फिल्म में सुपर सस्टार्स की भरमार है जहाँ एक तरफ प्रभास लीड रोल में  नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। अगर एक्ट्रेसेस की  बात की जाए तो मीनाक्षी चौधरी और श्रुति हसन भी दमदार रोल के साथ इस फिल्म में दिख रही है।

सालार की बजट बजट 

इसके बजट की अगर बात की जाए तो सालार का बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है। अब देखने वाली बात ये है कि ये फिल्म इस आंकड़े को पार करके मोटी कमाई कर पाएगी या फिर दूसरी फिल्मों  की तरह गलत आंकड़े प्रदर्शित करेगी। क्योंकि 400 करोड़ का बजट अपने आप में एक बहुत बड़ी केटेगरी में शामिल होता है। 

सालार डायरेक्टर 

सालार के डायरेक्टर की अगर बात की जाए तो वो प्रशांत नील है जो साउथ इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम है। प्रशांत नील हमेशा से अपने अनूठे प्रयोग के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि भीड़ से हटकर चलना उनकी पहचान है। सालार फिल्म में भी उन्होंने कई प्रयोग किए हैं और लोगों द्वारा उनको खासा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में हो सकता है कि आगे चलकर ये फिल्म एक नज़ीर के तौर पैर पेश हो।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें