T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक साथ नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली, कप्तान हार्दिक ने इस खिलाड़ी पर जताया विश्वास

Hardik Pandya: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की हार के बाद अब लगभग 5 महीने बाद T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। इस बार T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने जा रही है जिसमें पूरे दुनिया की कुल 20 टीम हिस्सा ले रही है। अभी से ही सभी देश अपनी कामयाबी दिखाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

भारतीय टीम भले ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जीत हासिल नहीं की है लेकिन अब T20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर काफी शंका बना हुआ है कि आखिर इन दोनों में से किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। इसको लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा खुलासा किया है।

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कप्तानी कर सकते हैं हार्दिक

T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कौन करेगा? यह सवाल सभी क्रिकेट फैंस के दिल में चल रहा है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक माने तो T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी करने का जिम्मेदारी दिया जा सकता है।

लेकिन अभी भी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि काफी हद तक उम्मीद है की हार्दिक पांड्या ही कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि हार्दिक पांड्या लगभग डेढ़ सालों से T20 फॉर्मेट की कप्तानी करते नजर आए हैं इसी वजह से इनको T20 फॉर्मेट में कप्तानी करने का चांस मिल सकता है।

रोहित-कोहली में सिर्फ एक खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बता दे की रोहित शर्मा और विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप 2022 से भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट का क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। लेकिन 14 महीना के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में फिर से वापसी की गई है। दोनों दिग्गज खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया है। लेकिन आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय चयन करता के द्वारा T20 वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में केवल विराट कोहली को ही मौका दिया जा सकता है इतना ही नहीं यह जानकारी भी सामने आ रही है की हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यदि भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप खेलती है। तो हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा नहीं बल्कि विराट कोहली को T20 वर्ल्ड कप के लिए मौका देने के लिए अपनी हामी भरी है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें